Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरना (Corona) के मामले काफी कम हो गए हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है, हालांकि मंगलवार की बात करें तो महाशिवरात्रि के मौके पर कल दिल्ली में वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या कम रही है.सरकार के CoWIN पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को शिवरात्रि का अवकाश होने के कारण, दिल्ली में केवल 4,067 कोविड -19 वैक्सीन खुराक दी गई. यह पिछले दो रविवारों को दी जाने वाली खुराक की संख्या से कम है. दरअसल इस रविवार को 7,567 डोज और पिछले संडे को 9,500 डोज दिए गए थे. हालांकि आमतौर पर वीकेंड और छुट्टियों पर टीकाकरण कम ही होता है.
टीकाकरण की दर क्यो हो रही है कम
वैसे बता दें कि टीकाकरण की दर महीने भर से कम होती जा रही है, इसकी एक वजह ये भी है अब कम लोग ही अपनी दूसरी खुराक लेने के लिए बचे हैं और बहुत से लोग अपनी एहतियाती खुराक लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. सप्ताह भर में, 3,49,719 खुराकें दी गईं, जबकि पिछले सप्ताह 469,113 खुराक दी गईं थी. 13 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 5,52,116 खुराक दी गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में लगभग अब काफी संख्या में लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं और संक्रमणों की संख्या में भी कमी आ गई है इस वजह से टीकाकरण में गिरावट देखी जा रही है.
फिलहाल स्पेशल समूहों के टीकारण पर किया जा रहा है फोकस
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “हमने पहले ही लगभग सभी आबादी का टीकाकरण कर दिया है, अब जो बचे हैं वे ही हैं जो झिझक रहे हैं, इसलिए उन्हें समझाने में समय लगेगा. इस बीच, हम स्पेशल ग्रुप्स पर फोकस कर रहे हैं. हमने 1,800 से अधिक वृद्ध व्यक्तियों का टीकाकरण किया है, जो अपने घरों से टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ थे. हम ट्रांसजेंडर आबादी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ”
Delhi Metro: पिंक और मैजेंटा लाइन पर चलेंगी 39 नई Metro ट्रेनें, यात्रियों की मिलेगी ये सुविधा
कितने लोगों को मिल चुकी है प्रिकॉशनरी डोज
शहर में अब तक 418,435 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है. वहीं बता दें कि दिल्ली में लगभग 240,000 हेल्थ वर्कर्स, 350,000 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के अनुमानित 380,000 लोग सह-रुग्णता वाले हैं जो दिल्ली में प्रिकॉशनरी डोज के लिए एलिजिबल हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ें एनडीएमसी की योजना की डिटेल