Delhi Vaccination: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं तो राहत की बात है लेकिन इसी के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी होती जा रही है. शुक्रवार को वर्किंग डे पर दिल्ली में केवल 57,042 टीकाकरण हुआ है. आमतौर पर, सप्ताहांत और सार्वजनिक छुट्टियों पर कम टीके लगाए जाते हैं. हालांकि, दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार में एक सप्ताह से ज्यादा समय से गिरावट आ रही है.


इस सप्ताह औसतन हर दिन 56 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए


इस सप्ताह औसतन हर दिन 56 हजार 920 शॉट लगाए गए. वहीं  सरकार के CoWin पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 23 जनवरी को समाप्त हुए पिछले सप्ताह के दौरान औसतन 90,017 खुराक और 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान औसतन 1,48,096 खुराक दी गईं.


अब तक दो लाख से ज्यादा दी गई हैं प्रिकॉशन डोज


शुक्रवार को हुए टीकाकरण में से, 10 हजार 639 प्रिकॉशन डोज दी गई. वहीं 10 जनवरी से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक  2 लाख 58 हजार 793 प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी हैं. वहीं जिला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आने वाले महीनों में एहतियाती खुराक की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि जो लोग पात्र थे उनमें से कई मौजूदा लहर के दौरान संक्रमित थे. वहीं सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, संक्रमण के तीन महीने बाद ही टीका लगवाना चाहिए.  दिल्ली में करीब 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 3.5 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के 3.8 लाख लोग हैं, जो बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं.


दिल्ली में अब तक 76.4% बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है.


वहीं दिल्ली में 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में टीकाकरण अभियान अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, दिल्ली में अब तक 76.4% बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है. बता दें कि दिल्ली में अब तक 7 लाख 94 हजार 783 बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं  अनुमान के मुताबिक राजधानी में इस आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक बच्चे हैं.  अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचने के लिए सरकार न केवल उनके स्वयं के टीकाकरण केंद्रों पर बल्कि स्कूलों में आयोजित शिविरों में भी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि बच्चे फरवरी में दूसरी खुराक के लिए पात्र हो जाएंगे क्योंकि सभी को कोवैक्सिन दी गई है, जिसके लिए दो शॉट्स के बीच की अवधि चार से छह सप्ताह है.


दिल्ली में अब तक कुल 2.94 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं


इसी के साथ बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 2.94 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं. इनमें से  1.61 करोड़ व्यस्क आबादी पहली खुराक और 1.22 करोड़ व्यस्क वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं जो 81% से अधिक योग्य आबादी को कवर करते हैं.


ये भी पढ़ें


Railway News: कोहरे ने किया ट्रेनों की रफ्तार को कंट्रोल, घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं ये ट्रेनें


Morning News: शिमला के समेत हिमाचल के 4 जिलों में तापमान शून्य के नीचे