Delhi News: 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. वहीं सरकार ने मंगलवार को कहा  कि 15 से 18 की उम्र के बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) के लिए CoWIN के जरिए वॉक-इन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोनों उपलब्ध होंगे.


गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस (25 दिसंबर) पर घोषणा की थी कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाया जाएगा. वहीं कुछ दिनों पहले राष्ट्र के नाम एक संबोधन में, प्रधान मंत्री ने यह भी कहा था कि 10 जनवरी से हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स  के लिए "प्रिकॉश्नरी डोज" शुरू की जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब देश कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है.


15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए ये नियम होंगे



  • बता दें कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन के लिए CoWIN रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू होगा और ऑन साइट रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से शुरू होगा.

  • 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को भारत बायोटेक निर्मित को-वैक्सीन का ही टीका लगेगा.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के संबंध में सभी स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

  •  लाभार्थियों को आधे घंटे तक इंतजार करना होगा इस दौरान उनकी एईएफआई (AEFI) के लिए निगरानी की जाएगी और वे दूसरी खुराक के लिए केवल 28 दिनों के बाद ही एलिजिबल होंगे.

  • सभी राज्यों से यह कहा गया है कि वे टीकाकरण स्टाफ और बच्चों को टीका लगाने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण दें.


बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीन स्लॉट बुक कैसे करें



  • COVID-19 वैक्सीन स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले CoWIN पोर्टल cowin.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  •  छात्र स्कूल आईडी का उपयोग आधार कार्ड के ऑप्शन के रूप में कर सकते हैं.

  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, स्टूडेंट्स 3 जनवरी, 2022 से वैक्सीन सेंटर को सर्च सकेंगे और अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे.

  •  पोर्टल छात्रों को उनके राज्य, जिले या पिनकोड के अनुसार निकटतम वैक्सीन केंद्र खोजने की सुविधा देता है.

  •  साथ ही, पोर्टल Google मेप पर भी नजदीकी वैक्सीन सेंटर खोजने की सुविधा देता है. यह चुनने के लिए स्क्रीन पर तीन ऑप्शन लिस्टेड होंगे.


ये भी पढ़ें


NCERT New Textbooks: महामारी के बीच स्टूडेंट्स के बोझ को कम करने के लिए NCERT ने उठाया यह कदम, जानें क्या है योजना


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज अलग-अलग दिखेगा मौसम का अंदाज, जहरीली हवा एक समान