Delhi News: दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर एक साल में कटे 14 लाख से अधिक चालान, 3 लाख से अधिक लोगों पर FIR
दिल्ली में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर एक साल में 1482073 चालान कटे हैं. जिसमें से 13.81 लाख लोगों के फेस मास्क न पहनने के कारण चालान काटे गए हैं और 37809 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.
कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में काफी सख्ती लागू की गई थी. इस दौरान राजधानी में कोविड की बीमारी से बचने के लिए नियम बनाए गए थे, जिसमें फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए. 17 अप्रैल 2021 से लेकर मार्च 2022 तक दिल्ली में 1482073 चालान काटे गए. इस दौरान 13.81 लाख उन लोगों के चालान काटे गए हैं जिन्होंन फेस मास्क नहीं पहना था. राजधानी में फेस मास्क न पहनने वालों के सबसे अधिक चालान काटे गए हैं.
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग न मानने वाले 70 हजार से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं. इसके साथ ही 37809 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं, जिसमें 154 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. दिल्ली में सबसे अधिक फेस मास्क के चालान शाहदारा में कटे थे. हालांकि अब दिल्ली में फेस मास्क न पहनने पर जुर्माना हटा दिया गया है, लेकिन फेस मास्क पहनना अभी भी जरूरी है.
दिल्ली में फेस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने 1381494 चालान काटे थे. इस दौरान शाहदरा में 185354 चालान, पूर्वी जिले में 184618, उत्तरी जिले में 178563, दक्षिणी-पूर्वी जिले में 132489, उत्तर-पूर्वी जिले में 118936, दक्षिणी-पश्चिम में 109628, उत्तरी-पश्चिम में 106283, दक्षिण में 91572, नई दिल्ली में 90293, मध्य जिले में 80496 चालान काटे गए. वहीं सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 21829 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 37809 एफआईआर दर्ज करते हुए 154 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया. इसके लिए 150 से ज्यादा एनफोर्समेंट टीमें लगाई गईं और आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 362131202, अगस्त में 323336400, जून में 251971400, मई में 151649160 और सितंबर में 301770200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.