दिल्ली में कोविड संक्रमण हर रोज बढ़ता ही नजर आ रहा है और पिछले पांच दिनों से राजधानी में कोविड के 1 हजार से भी उपर केस आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 1204 नए कोविड के सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत और 863 मरीज रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में लगातार पांचवे दिन कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब राजधानी में कोविड के कुल सक्रिय मामले की संख्या 4508 हो गई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 26 अप्रैल मंगलवार को 25963 कोविड टेस्ट हुए थे, जिसमें से 4.64 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 1204 नए कोविड मामले सामने आए. इस दौरान 863 मरीज रिकवर हुए और एक मरीज की मौत भी हुई. दिल्ली में 3190 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 114 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली के कोविड अस्पतालों के 9378 बेडों में से 130 बेडों पर मरीज हैं और इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर पर एक भी मरीज नहीं है.
सोमवार को भी दिल्ली में एक हजार से उपर केस निकले थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 6.42 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 1011 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. बता दें कि दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है और इसके साथ ही स्कूलों के लिए फिर से दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली में अब तक 377331752 कोविड टेस्ट हो चुके हैं.
Delhi AIIMS News: कैंपस में धरना प्रदर्शन को लेकर 'कोड ऑफ कंडक्ट', एम्स ने कर्मचारियों से कही ये बात