Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना से 1313 लोग संक्रमित, पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा
दिल्ली में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले छः दिनों में दर्ज कोरोना के आंकड़े, छः महीने में सबसे अधिक है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोविड मरीजों के इलाज के पर्याप्त जगहें हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में पिछले कुछ समय में तेज़ी दर्ज की गयी है. कल बीत गुरुवार को पूरे दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1313 नए मरीज मिले. वहीं दिल्ली में कोरोना के फैलने की दर गुरूवार को इन नए ममलों के मिलने के बाद अब 1.73 फ़ीसदी तक पहुंच गया है. यह पिछले सात महीनों में कोरोना के बढ़ने की दर सबसे अधिक है. इससे पहले 26 मई को कोरोना से 1491 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि पॉजिटिव रेट 1.93 फ़ीसदी दर्ज किया गया था.
पीछे 24 घंटे में 75953 लोगों की जांच की गई. इन जांचों में 68590 आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी, ट्रूनेट टेस्ट और 7365 रैपिड एंटीजन जांच की गयी. इन जांचों से मिले मरीजों के बाद, दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 1446415 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन मरीज में से लगभग 14.2 लाख इससे उबर चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली में अब तक 423 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. फिर भी दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या का आंकड़ा तीन हज़ार को पार कर गया है. बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2191, जबकि गुरूवार को यह आंकड़ा 3081 पर पहुंच गया. इन कोविड मरीजों में से 189 लोगों का दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जबकि उनमें से 1560 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.
पिछले छः दिनों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में तेज़ी इज़ाफा हुआ. इन छः दिनों में दर्ज आंकड़े पिछले छः महीनों में दर्ज आंकड़ों में सबसे अधिक है. बीते बुधवार को जहां पूरे दिल्ली में 923 मामले दर्ज किये गए, वहीं मंगलवार को 496, सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249 और शुक्रवार को 180 मामले सामने आये हैं.
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इतने बेड खाली हैं
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि, दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज लिए 8853 बेड बनाये गए हैं. उनमें से 8644 बेड अभी भी खाली है. जबकि ऑनलाइन कोरोना डैशबोर्ड के मुताबिक 2770 कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए हैं, जिनमें से 2727 अभी भी खाली हैं. जबकि 1379 आईसीयू वेंटिलेटर बेड में से 1358 खाली हैं.
वहीं कोरोना कन्टेनमेंट जोन में भी बुधवार के मुकाबले में इज़ाफा देखने को मिला है. ब्बेते बुधवार को जाना पूरे दिल्ली में 500 कन्टेनमेंट जोन थे, जो गुरूवार को बढ़ कर 645 पर पहुंच गया.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, "दिल्ली सरकार कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के लिए तैयार है. वहीं उनहोंने इससे बचाव को लेकर कहा कि, "अपने आपको वायरस से बचने के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: सीएम खट्टर ने हरियाणा की अर्थव्यवस्था को दिल्ली से बेहतर बताया, जानें और क्या कहा?