देश की राजधानी दिल्ली सहित कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में कोरोना के मामले एक हजार से उपर पहुंच गए हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1118 केस सामने आए जिसकी पॉजिटिविटी दर 6.50 रही. इस दौरान दो लोगों की कोविड की वजह सी मौत भी हुई. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के केसों को लेकर माना जा रहा है कि क्या चौथी लहर आने के संकेत हैं. क्योंकि एक साथ बढ़ रहे कोविड के मामलों ने लोगों कि चिंता बढ़ा दी है.
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को आए कोविड के मामले इस साल 10 मई के बाद से सबसे अधिक हैं. इससे पहले दिल्ली में 8 मई को 1422 कोविड केस दर्ज किए गए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 5.34 प्रतिशत रहा. हालांकि कुछ विशेषज्ञों की मानें तो कोविड की चौथी लहर नहीं आएगी, वहीं आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने पहले भविष्यवाणी की थी कि जून-जुलाई में कोरोनावायरस की चौथी लहर देश में आएगी और अगस्त में यह बड़े स्तर पर पहुंच जाएगी.
Delhi Police की रक्तदान पहल 'जीवनदायिनी' की कमिश्नर ने की तारीफ, अब तक कई लोगों की बची है जान
इस रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया था कि चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होगी जो 23 अगस्त 2022 को अपने चरम पर पहुंच जाएगी जो 24 अक्टूबर, 2022 को खत्म होगी. वहीं आईसीएमआर एक्सपर्ट समीरन पांडा ने बढ़ते कोरोना के मामलों पर कहा कि यह कहना अभी गलत है कि चौथी लहर आ रही. क्योंकि अभी हमें जिला स्तर के आंकड़ों की जानकारी करने की जरूरत है. पांडा ने कहा कि कुछ जिलों में मामलों की अधिक संख्या को पूरे देश में मामलों में एक समान वृद्धि नहीं माना जा सकता है.