Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, बुधवार को 1367 नए मामले हुए दर्ज
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर अब हर दिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी में बुधवार को 1367 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़ रही पिछले 24 घंटों में बुधवार को कोविड के 1,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस समय दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 4800 से भी उपर जा चुकी है. इससे पहले 6 फरवरी को दिल्ली में 1,410 नए मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में लगातार छठे दिन कोविड संक्रमण के 1,000 से उपर के मामले दर्ज हुए हैं.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार राजधानी में बुधवार को 30346 कोविड टेस्ट हुए थे. इस दौरान संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत के साथ 1367 नए मामले दर्ज हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1042 मरीज डिस्चार्ज हुए और एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई. दिल्ली में इस समय 3336 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 129 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
दिल्ली में पिछले दिनों के कोविड संक्रमण मरीजों की बात करें तो मंगलवार को संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत के साथ 1,204 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1011 मामले दर्ज किए गए थे. रविवार को 1083 कोरोना केस दर्ज किए गए, शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे और शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1042 मामले सामने आए थे.
दिल्ली सरकार कोविड को लेकर सतर्क और राजधानी के 11 जिलों में 70 से अधिक एनफोर्समेंट टीमों का गठन हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार कोविड को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. इससे पहले दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. बुधवार को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड के मामले पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.