Delhi News: दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से नए संक्रमितों की संख्या घटी है लेकिन पाबंदिया अभी जारी ही हैं. दरसअल जब दिल्ली कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे तब सरकार ने बाजारों पर पाबंदियां लगा दी थीं. जैसे बाजार ऑड इवन के हिसाब से खुल रहे है, नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया और बाद में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया. अब जब दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं तो व्यापारियों की मांग भी तेज हो गयी है कि दिल्ली के बाजारों से ऑड इवन को खत्म किया जाए. इससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है क्योंकि अब बाजारों को रात में आठ बजे तक बंद करना होता है. इसके साथ ही वीकेंड कर्फ्यू की वजह से बाजार दो दिन बन्द रहते है.


नाराज है एसोसिएशन
दिल्ली के सबसे बड़े कपड़ा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल गर्ग से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि व्यापारी ऑड इवन की वजह से काफी परेशान हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से वैसे ही बाजारों में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. अब जब शादियों का सीजन शुरू हुआ था तो एक बार फिर कोरोना की लहर आ गयी. ऐसे में इन पाबंदियों की वजह से व्यापारियों को ही नुकसान हो रहा है. हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही दुकान खुल रही है और उन पांच दिनों में भी एक व्यपारी दो दिन ही दुकान खोल पाता है. लेकिन अगर बिजली का बिल, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन और दुकान का किराया वो तो पूरा देना पड़ता है. लेकिन आमदनी बिल्कुल ना के बारबार हो रही है.


व्यापारियों को परेशानी
कपड़ा बाजार के दूसरे व्यापारी नितिन ने बताया कि हम सभी गाइडलाइंस को मान रहे हैं. वीकेंड कर्फ्यू अगर जारी भी रहता है तो हमे इससे तकलीफ नहीं होगी. लेकिन हम सरकार से बस ये अनुरोध करते हैं कि सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाए. ऑडइवन की मार सबसे ज्यादा व्यापारियों पर ही पड़ रही है. बता दें कि दिल्ली में कई बाजारों के कई एसोसिएशन ऑड इवन के खिलाफ हैं. इन सभी की मांग है कि बाजारों को रोज खोलने की इजाजत दी जाए. जिससे व्यापारी पिछले दो साल में हुए अपने नुकसान की भरपाई कर सके. वहीं दिल्ली में फिलहाल अभी ऑडइवन के हिसाब से दुकानें खुल रही हैं. दुकानें सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक ही खुलती है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Corona: दिल्ली सरकार प्राइवेट अस्पतालों में तैनात करने जा रही अपने नर्सिंग अधिकारी, आदेश जारी, जानें क्यों


Delhi Corona Restrictions: दिल्ली में कोरोना के कम होते केस के बीच पाबंदियों में मिलेगी छूट? जानें- सरकार के अधिकारियों ने क्या कहा