Delhi Covid News : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की वर्चुअल बैठक करेंगे. उपराज्यपाल की अगुवाई में होने वाली DDMA की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहेंगे.
यह बैठक ऐसे समय मे होगी जब बुधवार को दिल्ली के कई अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, जिसके बाद सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को बहुत राहत मिली है.
स्कूलों पर होगा फैसला?
बता दें बीते हफ्ते हुई DDMA की बैठक के बाद दिल्ली से कई प्रतिबंध हटाए गए थे. उपराज्यपाल के दफ्तर ने कहा था कि बच्चों के लिए स्कूल खोलने और अन्य प्रतिबंधों में अगली बैठक में फैसला होगा. राज्य में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लागू है और बच्चों के लिए स्कूल बंद है.
1600 माना जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में स्कूलों को खोलने और उससे जुड़ी एसओपी बनाने पर फैसला हो सकता है. बीते दिनों कई अभिभावकों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से अपील की थी स्कूल खोल दिए जाएं.
अभिभावकों ने की थी अपील- खोल दें स्कूल
1600 अभिभावकों ने कहा था कि स्कूल बंद होने से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. अभिभावकों की इस मांग का खुद डिप्टी सीएम ने समर्थन किया था.
बता दें दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे में 2683 मामले रिपोर्ट किए गए वहीं 4837 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे. इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई. वहीं राज्य में फिलहाल 16 हजार 548 केस एक्टिव हैं.
पिछली बार DDMA ने प्राइवेट ऑफिस में 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी साथ ही वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को खोलने के ऑड-इवन नियम खत्म किए गए थे.