दिल्ली सरकार ने गुरुवार को प्राइवेट अस्पतालों और लैब में कोरोना का पता लगाने वाली आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की कीमत 300 रुपये तय की. इसे पहले की तुलना में 40 फीसदी सस्ता किया गया है. एक आदेश में यह जानकारी दी गई. अब तक प्राइवेट अस्पतालों और लैब में आरटी-पीसीआर जांच के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होता था. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा जिसके लिए अब तक 300 रुपये तक लिए जाते थे. आदेश के मुताबिक, कोविड जांच और घर से नमूने एकत्र करने के लिए पूर्व के 700 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान तय किया गया है.


स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों और लैब को 24 घंटे के भीतर संशोधित कीमतों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है. वहीं, सरकारी केंद्रों और अस्पतालों में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं. इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने पिछले साल अगस्त में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 800 रुपये से कम करके 500 रुपये तय की थी.


दिल्ली में कोरोना के 12 हजार 306 नए मामले दर्ज


बता दें राजधानी में गुरुवार को 12,306 नए मामले दर्ज किए गए. शहर में कोविड -19 के कारण 43 मौतें भी हुईं. मौतों की यह संख्या 10 जून के बाद सबसे अधिक हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब 21.48 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में अब तक 396 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. दिल्ली में बुधवार को 23.86 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट थी और 35 मौतें  हुईं थीं. बुधवार को राजधानी में 13,785  मामले दर्ज किए गए थे.


Delhi Crime News: सनसनीखेज! दिल्ली में नशेड़ियों को बस कंडक्टर की जेब में मिले सिर्फ 250 रुपये तो उतारा मौत के घाट


Delhi Weather News: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, कल से अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान