Delhi Covid: दिल्ली में कोरोना खात्मे की ओर, सभी जिलों में कोविड संक्रमण दर 5 प्रतिशत से भी कम
राजधानी दिल्ली में सभी जिलों में कोरोना खात्मे की ओर है. दिल्ली के इन सभी जिलों में कोविड संक्रमण दर 5 प्रतिशत से भी कम है. इन आंकड़ो के अनुसार दिल्ली इस समय ग्रीन जोन में है.
दिल्ली के सभी जिलों में कोविड संक्रमण दर 5 प्रतिशत से भी कम है. करीब डेढ़ महीने के बाद राजधानी दिल्ली ग्रीन जोन में है, क्योंकि दिल्ली के सभी 11 जिलों में एक सप्ताह की कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 5 प्रतिशत से नीचे है. इसके साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.2 प्रतिशत है.
शुक्रवार को साउथ जिला ऑरेंज जोन के साथ (5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत टीपीआर) के साथ था जो दिल्ली में एकमात्र जिला था. बाकी सभी जिलों में पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशित से 3 प्रतिशत के बीच रहा. साउथ अब 6 से 12 फरवरी तक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट के आधार पर 5 प्रतिशत के साथ ग्रीन जोन में आ गया है. फरवरी की शुरुआत में सिर्फ नॉर्थ ईस्ट जिला ग्रीन जोन में 4.37 प्रतिशत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट के साथ था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के के अनुसार दिल्ली के छह जिले साप्ताहिक औसत 10 प्रतिशत से अधिक के साथ रेड जोन में थे. इस समय चार जिले ऑरेंज जोन में थे. वर्तमान में नॉर्थ ईस्ट एकमात्र जिला है, जहां औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी नीचे जाकर 0.59 प्रतिशत है. वहीं पांच जिलों के औसत आंकड़े 2 प्रतिशत से नीचे दर्ज किए हैं, जिसमें साउथ पूर्व (1.94 प्रतिशत), साउथ पश्चिम (1.72 प्रतिशत), मध्य (1.29 प्रतिशत), उत्तर (1.17 प्रतिशत) और शाहदरा (1.13 प्रतिशत) के साथ है.
दिल्ली में इस समय 586 कोविड 19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 37 दिनों में पहली बार वायरस से होने वाली मौतों में भी कमी आई है, जो 10 से भी नीचे हैं. सोमवार को दिल्ली में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई. इस समय दिल्ली में हर दिन रिपोर्ट किए गए कोविड -19 मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
पिछले चार दिनों में और पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.