दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इसकी स्थिति के लिए 20 अप्रैल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले डीडीएमए के वरिष्ठ अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से अपना नाम न छापने की शर्त पर अहम जानकारी दी हैं. डीडीएमए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा अभी दिल्ली में तुरंत कोई परिवहन और आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि बैठक में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच स्थिति की समीक्षा की जाएगी. शहर में कोविड प्रतिबंध के वापस लाने का निर्णय अस्पतालों के उपर निर्भर होगा न किस बढ़ते केसों के उपर.


क्योंकि दिल्ली में अभी अस्पतालों में खास मरीज नहीं है इसलिए कोविड प्रतिबंध वापस नहीं आ सकते हैं. ओमिक्रोन दिल्ली में कोरोनोवायरस का प्रमुख रूप है और इसके मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं. रात के कर्फ्यू और परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध जैसे प्रतिबंध जल्द ही वापस होने की संभावना नहीं है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट शनिवार को 5 प्रतिशत था जो रविवार को 4.21 प्रतिशत तक रह गया. 


दिल्ली में भले ही पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामले बढ़े हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में कोविड -19 मरीजों के लिए 99 प्रतिशत से अधिक अस्पताल के बेड अलग रखे गए हैं. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोविड प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए तो लोगों को काफी परेशानी होगी और इससे अर्थव्यवस्था और आजीविका भी प्रभावित होगी. दिल्ली में प्रतिबंध लगने के निर्णय के पीछे मुख्य वजह अस्पतालों में वृद्धि होगी.


Coronavirus Cases in India: कोरोना वायरस के मामलों में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल, 24 घंटे में 2183 नए केस आए सामने


पिछले साल 28 दिसंबर को जब लगातार तीन दिनों तक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.5 था तब डीडीएमए ने येलो अलर्ट जारी किया था. इसके तहत दिल्ली मेट्रो में एक कोच में बैठने की क्षमता के केवल 50 प्रतिशत थी. कैब और ऑटो और रिक्शा में केवल दो यात्रियों को जाने की अनुमति थी, शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत से अधिक था, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 517 नए मामले दर्ज किए गए हैं.  


Coronavirus Update: तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में फिर डरा रहे आंकड़ें, जानें क्या हैं अभी के हाल