Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 295 नए मामले सामने आए. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है. हालांकि, नए केस बुधवार (29 मार्च) की तुलना में कम हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 300 नए मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी दर 13.89 फीसदी थी. बुधवार को कोरोना से जहां दो लोगों की मौत हुई थी वहीं गुरुवार इस संक्रमण से किसी की जान नहीं गई.


एक दिन में 2363 टेस्ट किए गए


दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2363 टेस्ट किए गए. एक तरफ जहां कोरोना के 295 नए मामले आए वहीं दूसरी तरफ 169 लोग ठीक भी हुए. आज दिल्ली में कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. दिल्ली में वर्तमान में 575 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 62 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.


शुक्रवार को सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक


इससे पहले गुरुवार (30 मार्च) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली सरकार राज्य में कोरोना की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर शुक्रवार को बैठक बुलाई है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर काफी कम है.


स्वास्थ्य मंत्री की लोगों से अपील


सौरभ भारद्वाज ने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमने स्थिति की समीक्षा की है और अस्पतालों को उन लोगों का कोविड टेस्ट करने की सलाह दी है जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा हमने अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क पहनने की सलाह दी है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार को आएगा कोर्ट का फैसला, CBI ने किया था गिरफ्तार