Delhi Covid Update: राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, गुरुवार को 325 नए मामले आए सामने
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को 325 नए कोविड संक्रमित मामले सामने आए हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, अब हर दिन कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को कोरोना के मामले में फिर से वृद्धि देखने को मिली है. दिल्ली में 14 अप्रैल को 325 नए मामले दर्ज किए गए है, इस दौरान सकारात्मकता दर 2.39 प्रतिशत दर्ज की गई है. गुरुवार को दिल्ली में 13576 लोगों के टेस्ट सेंपल लिए गए थे, जिनमें से 325 सेंपल कोविड संक्रमित पाए गए थे. गुरुवार को मृत्यु दर जीरो थी और रिकवर लोगों की संख्या 224 रही. दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में 574 कोविड संक्रमित मरीज हैं.
दिल्ली के बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन भी अलर्ट पर हैं. दिल्ली के कई स्कूलों में भी कोविड संक्रमित मरीज पाए गए हैं. दो तीन में दिल्ली में ढाई गुना कोविड के मरीज पाए गए हैं और इन मरीजों की बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में फिर से कोविड पाबंदिया लगाई जा सकती हैं.
बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 299 नए संक्रमित मरीज पाए गए थे. इस दौरान कोविड संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत थी, जो पिछले दिन के मुकाबले में दोगुना हुए थे. दिल्ली में मार्च में एक दिन में सबसे अधिक कोविड के मरीज 300 मिले थे लेकिन अब यह आंकड़ा भी पीछे छूट गया है. दिल्ली में एक सप्ताह के कोविड मरीजों की बात करें तो 6 अप्रैल को 126, सात अप्रैल को 176, आठ अप्रैल को 146, नौ अप्रैल को 160, 10 अप्रैल को 141, 11 अप्रैल को 137, 13 अप्रैल को 299 और 14 अप्रैल को 325 कोविड संक्रमित मरीज पाए गए.