Delhi Corona News: दिल्ली में एक बार फिर से कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 14 अप्रैल को 325 नए कोरोना मामले सामने आये हैं, जो 3 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे अधिक केस है. इस दौरान पॉजिटिविटी दर 2.39 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली और आसपास के शहरों में स्कूलों में कोरोना वायरस के मामले ने चिंता बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस मामले को बैठक करने वाले हैं.


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह यानी 20 अप्रैल को डीडीएमए की अहम बैठक होने वाली है. इसमें मास्क नियम पर फैसला हो सकता है.


एक नजर डालें दिल्ली में कोरोना के ताजा अपडेट पर



  •  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों के लिए शुक्रवार को कोविड दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. कुछ स्कूलों ने छात्रों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की सूचना दी है.

  •  मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं."


दिल्ली: सुपर चोर 'बंटी' की तरह देता था वारदात को अंजाम, मास्टरमाइंड को पुलिस ने ऐसे दबोचा



  • दिल्ली सरकार ने कहा है कि शहर के अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है. सिसोदिया ने कहा, "कोविड के मामले थोड़े बढ़े हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं हुई है,

  •  दिल्ली के स्कूलों में 1 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं दो साल से अधिक समय के अंतराल के बाद बंद कर दी गईं. ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह से फिर से शुरू हो गईं.

  • मुख्यमंत्री ने लोगों से चिंता न करने की भी अपील की है. पहले कोरोना के दौरान, उन्होंने जोर देकर कहा था कि शहर को "वायरस के साथ जीना सीखना" चाहिए.

  • राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर 2.39 प्रतिशत है जबकि 13 अप्रैल को दिल्ली में 299 मरीज दर्ज किए गए थे.

  • उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने गुरुवार को कहा, "मैं लगातार स्कूलों से आने वाले मामलों पर नजर रख रहा हूं."

  •  जनवरी में शहर में ओमिक्रॉन के मामले नये रिकॉर्ड  28,000 के आंकड़ों पार कर गये थे.

  • कोविड की दूसरी लहर ने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी थी.

  • हालांकि शहर में एक बड़ी आबादी को अब टीका लगाया गया है. केंद्र सरकार ने टीके की तीसरी खुराक की अनुमति देने के लिए टीकाकरण अभियान का भी विस्तार किया है.


इसे भी पढ़ें:


Delhi Covid Update: राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, गुरुवार को 325 नए ​​​मामले आए सामने