Delhi Covid Update: दिल्ली में लापरवाही पड़ेगी भारी, 27 दिन बाद कोरोना से मौत, बीते 24 घंटे में आए इतने केस
Delhi Covid News: दिल्ली में मंगलवार को आए रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 83 नए संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बाद कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 270 पहुंच चुकी है.
![Delhi Covid Update: दिल्ली में लापरवाही पड़ेगी भारी, 27 दिन बाद कोरोना से मौत, बीते 24 घंटे में आए इतने केस Delhi Covid Update Death due to coronavirus after 27 days active cases new patients found in last 24 hours ANN Delhi Covid Update: दिल्ली में लापरवाही पड़ेगी भारी, 27 दिन बाद कोरोना से मौत, बीते 24 घंटे में आए इतने केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/31e207d8b04831aa9850af84fbcce3931679467372846486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Covid Cases: बीते दिनों दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) और सरकार (Delhi Government) द्वारा H3N2 और कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अहम बैठक हुई थी, जिसमें स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ इसके बढ़ते प्रभाव पर नजर रखने के लिए विभागों को सतर्क किया गया था. इसी बीच राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार तक आई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कुल सक्रिय केस 270 हो चुके हैं, जहां फरवरी में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 से कम पहुंच चुकी थी, वहीं 27 दिन बाद दिल्ली में कोरोना से पहली मृत्यु हुई है. इसके बाद इस साल कोरोना से दिल्ली में यह तीसरी मौत है.
बीते 24 घंटे में मिले 83 नए मरीज
फरवरी के प्रथम सप्ताह और दूसरे सप्ताह में दिल्ली में कोरोना के 1000 सैंपल जांच में किसी भी संक्रमित मरीजों के आने की पुष्टि नहीं होती थी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और मान लिया था कि अब कोरोना दिल्ली में पूरी तरह से खत्म हो चुका है, लेकिन बीते हफ्तों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को आए रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 83 नए संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है और इसके बाद कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 270 पहुंच चुकी है.
लोगों को सतर्क रहने की है सलाह
कोरोना को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने के साथ-साथ लोगों को बाहर निकलने पर अच्छी तरह से मास्क लगाने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है. कोरोना के प्रति लापरवाही से गंभीर परिणाम हो सकते हैं. फिलहाल वर्तमान समय में मौसम में भी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. चिकित्सकों द्वारा लोगों से यह भी कहा गया है कि कोरोना, H3N2 जैसे वायरस के प्रति लापरवाही बिल्कुल न करें और चिकित्सकों द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाती है, उसका पूरे नियम के साथ पालन करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)