Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4291 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 9397 मरीज ठीक हुए. हालांकि इस समयावधि में 34 मरीजों की मौत हुई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 33 हजार 715 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 9.56 फीसदी है. दिल्ली सरकार के बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 26 हजार 812 मरीज होम आइसोलेट हैं जबकि 2028 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
142 मरीज वेंटिलेटर, 699 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
भर्ती मरीजों में से 142 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, वहीं 699 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 717 मरीज आईसीयू में हैं. बताया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में 1570 केस दिल्ली के और 336 मामले केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 44 हजार 903 सैंपल्स की जांच हुई. जिसके बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 46 लाख 92 हजार 453 हो गई है.
वैक्सीनेशन की क्या है स्थिति
वहीं टीकाकरण की बात करें बीते 24 घंटे में 539 लोगों को टीके की खुराक दी गई. इसमें 134 को पहली खुराक, 149 को दूसरी खुराक और 256 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई है. राज्य में अब तक 2 लाख 34 हजार 331 प्रिकॉशन डोज दी गई है.
वहीं 15-17 साल के किशोरों में 57 को पहली खुराक दी गई. इस आयुवर्ग में अब तक 7 लाख 74 हजार 211 को टीके लग चुके हैं. पूरे राज्य में अब तक 2 करोड़ 93 लाख 45 हजार 447 खुराक दी गई है. इसमें से 1 करोड़ 69 लाख 2978 खुराक पहली है वहीं 1 करोड़ 22 लाख 8138 खुराक दूसरी दी गई है. राज्य में अब तक 2 लाख 34 हजार 331 प्रिकॉशन डोज दी गई है.