Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 756 नए मामले, 5 की मौत और 830 मरीज हुए ठीक
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत भी हुई.
Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई और 830 मरीज ठीक भी हुए. मंगलवार को दर्ज किए गए मामले सोमवार को मुकाबले 170 केस ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 433 मरीज भर्ती हैं और 2167 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 433 मरीज भर्ती हैं और 2167 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 3337 केस एक्टिव हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.52 % है.
दिल्ली सरकार ने बताया कि फिलहाल राज्य में 18 हजार 707 बेड्स खाली हैं. वहीं 433 भर्ती मरीजों में से 52 मरीज संदिग्ध हैं जबकि 381 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. वहीं 168 मरीज आईसीयू में और 138 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 42 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 273 मरीज दिल्ली के हैं जबकि 108 मरीज अन्य राज्यों के हैं.
दिल्ली में क्या है वैक्सीनेशन का हाल?
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 49 हजार 792 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की गई सैंपल्स की संख्या 3 करोड़ 57 लाख 19 हजार 531 हो गई है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो राज्य में बीते 24 घंटे में 91 हजार 667 खुराक दी गई जिसमें से 12 हजार 985 खुराक पहली और 72 हजार 645 खुराक दूसरी है. वहीं बीते 24 घंटे में 6047 लोगों को टीकों की प्रिकॉशन डोज दी गई.
15-17 आयुवर्ग के किशोरों को 40 हजार 161 खुराक दी गई है. इस आयुवर्ग में अब तक 11 लाख 97 हजार 382 किशोरों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है. वहीं अब तक पूरे प्रदेश में 3 करोड़ 62 लाख 7 हजार 70 खुराक दी गई है. इसके अलावा प्रिकॉशन डोज की बात करें तो अब तक 3 लाख 65 हजार 840 लोगों को यह खुराक लगाई जा चुकी है.