Corornavirus In Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैजल की अगुवाई में 27 जनवरी को बैठक होगी जिसमें अहम फैसले हो सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ नियमों में ढील दी जा सकती है.


बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा नियमों में ढील देने के प्रस्ताव को एलजी ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में अगले कुछ दिनों बाद कोविड संक्रमण की निगरानी करने के बाद ही फैसला होगा.


हालांकि LG ने दिल्ली क्षेत्र में कार्यरत निजी दफ्तरों को 50 % क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी थी. 


दिल्ली में रविवार को कोरोना के 9,197 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. वहीं 34 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में इस दौरान 13, 510 लोग डिस्चार्ज भी हुए थे.  दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 45,049 केस एक्टिव हैं जिसमें से 42,438 होम आइसोलेशन में हैं.


ऑड-इवन के नियमों का हो रहा विरोध
उधर दिल्ली में घट रहे मामलों के बीच व्यापारियों का एक वर्ग ऑड-इवन के नियम से दुकान खोलने का विरोध भी कर रहा है. व्यापरियों का कहना है कि जब कोरोना के मामले घट रहे तो ऐसे में नियमों में ढील दी जानी चाहिए.


दुकानदारों का कहना है कोरोना कर्फ्यू और ऑड-ईवन के नियम के चलते उनकी दुकान महीने में सिर्फ 8-10 दिन की खुलेंगी. दुकानदारों ने इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी थी जिसके बाद उन्होंने नियमों में ढील देने का प्रस्ताव दिया था.


दिल्ली में फिलहाल हर शनिवार और रविवार, कोरोना कर्फ्यू लागू रहता है और सिर्फ जरूरत की दुकानें ही खुलती हैं. इसके साथ ही रेस्तरां और बार में बैठकर कोई खा नहीं सकता.


Republic Day Delhi Traffic Update: 26 जनवरी को दिल्ली के कौन-कौन से रूट बंद रहेंगे? घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरा अपटेड


Delhi News: DDMA ने कोविड-19 से मरने वाले मरीजों के परिजनों की सहायता के लिए जारी किए 100 करोड़ रुपये