Delhi Murder: दिल्ली के एक सनकी व्यक्ति ने मां की चाकू से गोदकर हत्या की, बचाने के प्रयास में पड़ोसी घायल
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक आरोपी सूरज ने मानसिक रूप से कमजोर है. उसने किसी बात पर गुस्से में आकर 60 वर्षीय मां की चाकू मारकर हत्या कर दी.
Delhi News: दिल्ली में मानसिक रूप से 25 साल के एक सनकी व्यक्ति ने शनिवार को अपनी मां की चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे पड़ोसी ने बचाने की कोशिश की, इस प्रयास वो वो खुद भी घायल हो गया. मृतका की पहचान पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली 60 वर्षीय राज कुमारी के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट की है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसने अपने घर में अपनी 60 वर्षीय मां की चाकू मारकर हत्या कर दी. वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक उसके पड़ोसी नीरज पटेल ने महिला को बचाने की कोशिश की. इस कोशिश में महिला को बचाने आया पड़ोसी खुद भी घायल हो गया. पुलिस भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है.
नॉलेज पार्क से दिल्ली की महिला का शव बरामद
वहीं एक अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली की रहने वाली महिला का शव मिला है. 45 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मकसद से मेट्रो स्टेशन के समीप फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान पिंकी के रूप में हुई है. महिला के शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है. मृतक महिला दिल्ली के मदनगीर पुष्पा भवन गुरुद्वारा निवासी संजय की पत्नी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिंकी शुक्रवार दोपहर से घर से गायब थी.
महिला के संपर्क में थी पिंकी
शनिवार सुबह पिंकी के पति ने पत्नी के गायब होने के संबंध में दिल्ली के अंबेडकर नगर साउथ दिल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि पिंकी किसी व्यक्ति के संपर्क में थी. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वो व्यक्ति कौन है. महिला की गर्दन पर चाकू से चार से पांच वार किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हुई है. समय पर महिला को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच जाती.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: जी20 के बीच दिल्ली में झमाझम बारिश से बदली फिजा, मौसम हुआ सुहाना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम