एक्सप्लोरर
Delhi Crime: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर शख्स के साथ मारपीट, बचाने पहुंचे बेटे पर भी जानलेवा हमला
Delhi Crime: शाहदरा के राम नगर एक्सटेंशन में परिवार के साथ रहने वाले तुषार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह एक पड़ोसी ने उन्हें यह सूचना दी कि उनके पिता सूरज के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं.
![Delhi Crime: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर शख्स के साथ मारपीट, बचाने पहुंचे बेटे पर भी जानलेवा हमला Delhi Crime 3 People Beats Father and Son in Parking Dispute in Mansarovar Park Area ann Delhi Crime: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर शख्स के साथ मारपीट, बचाने पहुंचे बेटे पर भी जानलेवा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/5e392441302d646fab9a6e4216c7ea561665740149393367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime: दिल्ली (Delhi) में पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके (Mansarovar Park) में पार्किंग विवाद के चलते तीन लोगों ने पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया. मामला मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर तुषार नाम के पीड़ित ने मानसरोवर पार्क थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस के मुताबिक शाहदरा के राम नगर एक्सटेंशन में अपने परिवार के साथ रहने वाले पीड़ित तुषार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें यह सूचना दी कि उनके पिता सूरज के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद तुषार अपने घर से निकल कर बाहर गली में पहुंचे तो 3 लोग उनके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे. तीनों आरोपी के नाम संजय शर्मा, गौरव शर्मा और पीयूष शर्मा हैं और पीड़ित के ही पड़ोसी हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में हुई दर्दनाक घटना, कॉलोनी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
'आरोपियों ने पत्थर से किए कई वार'
तुषार ने मौके पर पहुंचकर अपने पिता को बचाया और इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ भी गाली गलौज की और मारपीट करना शुरू कर दिया. तुषार ने पुलिस को बताया है कि तीनों आरोपियों ने उस पर पत्थर और सिल्ली से कई बार वार किए. उसके सिर पर भी बुरी तरीके से चोटें आई हैं. तुषार ने बताया कि आरोपियों ने उससे कहा कि इस गली में ऑटो खड़ा करना मना है और ऐसा कहते हुए उसके साथ मारपीट की गई. ऐसे में वे अपना बचाव करते हुए घर में घुस गए, लेकिन तीनों आरोपी घर में भी आ गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. तुषार ने इस पूरे मामले को लेकर मानसरोवर पार्क थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग धाराएं जोड़ते हुए एफआईआर दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion