Delhi Crime: दिल्ली (Delhi) में पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके (Mansarovar Park) में पार्किंग विवाद के चलते तीन लोगों ने पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया. मामला मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर तुषार नाम के पीड़ित ने मानसरोवर पार्क थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

 

पुलिस के मुताबिक शाहदरा के राम नगर एक्सटेंशन में अपने परिवार के साथ रहने वाले पीड़ित तुषार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें यह सूचना दी कि उनके पिता सूरज के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद तुषार अपने घर से निकल कर बाहर गली में पहुंचे तो 3 लोग उनके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे. तीनों आरोपी के नाम संजय शर्मा, गौरव शर्मा और पीयूष शर्मा हैं और पीड़ित के ही पड़ोसी हैं.

 


 

'आरोपियों ने पत्थर से किए कई वार'

 

तुषार ने मौके पर पहुंचकर अपने पिता को बचाया और इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ भी गाली गलौज की और मारपीट करना शुरू कर दिया. तुषार ने पुलिस को बताया है कि तीनों आरोपियों ने उस पर पत्थर और सिल्ली से कई बार वार किए. उसके सिर पर भी बुरी तरीके से चोटें आई हैं. तुषार ने बताया कि आरोपियों ने उससे कहा कि इस गली में ऑटो खड़ा करना मना है और ऐसा कहते हुए उसके साथ मारपीट की गई. ऐसे में वे अपना बचाव करते हुए घर में घुस गए, लेकिन तीनों आरोपी घर में भी आ गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. तुषार ने इस पूरे मामले को लेकर मानसरोवर पार्क थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग धाराएं जोड़ते हुए एफआईआर दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.