Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में बुधवार 28 अगस्त को तड़के सुबह चार बजे के करीब 29 साल के एक शख्स हरनीत सिंह सचदेवा की हत्या महज खाने के ऑर्डर में देरी को लेकर कर दी गई थी. झगड़े से शुरू हुआ यह मामला आखिर में हरनीत सिंह सचदेवा के लिए जानलेवा साबित हुआ और महज 29 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने भले ही इस मामले के सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हरनीत के परिजनों का गम इससे कहीं से भी कम नहीं हो पा रहा है. उसकी मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी मां बार बार हरनीत का नाम लेते हुए बेसुध हो जा रही हैं. उन्हें भरोसा ही नहीं हो पा रहा है कि, उनका इकलौता बेटा जिस पर घर की सारी जिम्मेदारियां थी, वह अब इस दुनिया मे नहीं रहा.
तीन महीने पहले हुई थी शादी
हरनीत के पिता नहीं थे और वह अकेला ही घर की सारी जरूरतों को पूरा करता था. उसकी मां ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले ही हरनीत की शादी हुई थी. सभी परिवार में काफी खुश थे और इसी महीने की 20 तारीख को यानी महज 9 दिन पहले सबने मिल कर उसका जन्मदिन भी मनाया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि, यह हरमीत का आखिरी जन्मदिन उत्सव होगा जिसे उन्होंने साथ मिल कर मनाया था.
घटना से पहले पत्नी को किया था वीडियो कॉल
घटना वाली रात को याद करते हुए उसकी मां ने बताया कि घटना की रात उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात भी की थी, जब उसने खाने का ऑर्डर दिया था. लेकिन महज घंटे भर के भीतर ही 4:23 बजे उन्हें झगड़े के कारण घायल हुए हरनीत को अस्पताल ले जाये जाने की सूचना मिली और जब वे अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी दुनिया उजड़ चुकी थी.
हरनीत के न होने का गम जिंदगी भर सताता रहेगा
उसके बाद से हरनीत की पत्नी तो जैसे बुत ही बन गयी है और उसकी आंखों से बहते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जबकि हरनीत की मां परमजीत, बेटे की जान लेने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को थोड़ी राहत जरूर दिला दी है, लेकिन हरनीत के न होने का गम अब जिंदगी भर उन्हें सताता रहेगा.
आरोपियों में रेस्टोरेंट का मालिक भी शामिल
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के अनुसार जो पांच लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं, उसमें दो रेस्टोरेंट के ओनर केतन नरूला और अजय नरूला समेत रेस्टोरेंट के दो सैफ सुरजीत उर्फ विरू और नारायण भी शामिल हैं. जबकि पांचवां आरोपी रेस्टोरेंट का हेल्पर हरजीत सिंह उर्फ रिंकू है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में AAP ने BJP पर लगाया ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप, संजय सिंह बोले- 'ये अपहरण गैंग...'