Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के द्वारका में आज शाम करीब साढ़े 4 बजे दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाइल में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अर्टिगा सवार शख्स पर लगातार कई राउंड फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक की पहचान 53 वर्षीय वीरेंद्र कुमार के रूप में की है जो पेशे से वकील थे और द्वारका सेक्टर 12 में रहते थे.


मौके पर ही हुई मौत
गोलियां लगने के बाद वकील वीरेंद्र कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिस तरीके से उन पर हमला हुआ उससे साफ जाहिर है कि बदमाश वीरेंद्र कुमार को मौते के घाट उतारने के इरादे से ही आए थे. वारदात को अंजाम देने के बात आरोपी आसानी से वहां से भागने में भी कामयाब रहे. अमूमन सरेआम होने वाले अपराधों में आसपास के लोग बीच बचाव या जान बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बारदात को हमलावरों ने इतनी जल्दी अंजाम दिया कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. वारदात के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी.


पुलिस ने जताई आपसी दुश्मनी की आशंका
द्वारका के DCP एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मृतक वीरेंद्र कुमार पेशे से वकील थे तो मुमकिन है कि उनके दुश्मन भी थे जिसको लेकर उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गयी थी. 2021 में सब कुछ नार्मल होने के बाद उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. वारदात के बाद द्वारका DCP ने तुरंत एक्सशन लेते हुए कई टीमें इस मामले कि जांच में लगा दी हैं. शुरुआती जांच में ये आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होने के आसार दिखते नजर आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


Delhi: युवती के साथ गेस्ट हाउस में ठहरे 55 साल के शख्स की हत्या, आधी रात चुपचाप कमरे से निकल गई थी लड़की