Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार युवतियों-महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि दिल्ली में महिलाएं वाकई में सुरक्षित नहीं हैं. मामला 31 दिसंबर का है, जब ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर थाना इलाके का है. यहां दिन-दहाड़े एक 19 वर्षीय युवती को आरोपी ने अपहरण की नीयत से जबरन कार में खींचने की कोशिश की. जब युवती के विरोध के कारण वो कामयाब नहीं हो पाया, तो आरोपी ने युवती के चेहरे पर एसिड से हमला करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद से युवती काफी डरी हुई है और सुरक्षा की मांग कर रही है.


मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया


इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस जारी किया. आयोग ने इस मामले में मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया. DCW चीफ ने डीसीपी, पूर्वी जिले को नोटिस जारी कर इस मामले में की गई गिरफ्तारी के विवरण के साथ FIR की कॉपी मांगी है. साथ ही युवती को मुहैय्या कराई गई सुरक्षा का ब्योरा भी मांगा है. आयोग ने मामले में 06 जनवरी तक पुलिस की कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट की मांग की है.


सख्त कार्रवाई की जाए की मांग


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा कि इस प्रकार के मामले हर दिन मिल रहे हैं. पता नहीं महिलाओं और बच्चियों पर यह अत्याचार कब रुकेगा. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए हमें अपनी व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा  कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. युवती को तुरंत ही सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि उसने उसको एसिड हमले की धमकी दी गयी है.


ये भी पढ़ेंः  MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव में शिखा राय होंगी पीठासीन अधिकारी, जल्द होगा औपचारिक एलान