Delhi Transgender Murder Case: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी (Sunlight Colony) में 22 साल ट्रांसजेंडर की उसके पुरुष मित्र और सहयोगी ने कथित रूप से चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान 20 साल के हिमांशु कुमार (Himanshu Kumar) और उसके सहयोगी 21 साल के सोनू कुमार (Sonu Kumar) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ट्रांसजेंडर ने हिमांशु को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह दोनों के संबंधों के बारे में उसके पिता को बता देगा. घटना आश्रम (Ashram) इलाके के हरीनगर (Hari Nagar) में स्थित ट्रांसजेंडर के फ्लैट में 10 जनवरी की है.


पुलिस ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हिमांशु मृतक का पुराना दोस्त था और अकसर फ्लैट पर आया-जाया करता था. हालांकि, पैसे नहीं देने पर दोनों के संबंधों को सार्वजनिक किए जाने की कथित धमकी मिलने के बाद उसने ट्रांसजेंडर की हत्या की साजिश की.


स्नातक की पढ़ाई कर रहा है आरोपी हिमांशु


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिमांशु ने अपने पिता की दुकान में काम करने वाले सोनू को अपने साथ अपराध करने के लिए तैयार किया और उसे एक बढ़िया मोबाइल फोन भी दिया. पुलिस ने बताया कि हिमांशु स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. दक्षिणी पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि एम्स अस्पताल से पुलिस को एक घायल युवक के पहुंचने की सूचना मिली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. अस्पताल में मौजूद मृतक के स्वजन ने बताया कि मिनाल हरिनगर स्थित एक फ्लैट में अपने साथी राजन के साथ परिवार से अलग रहती थी.


ये भी पढ़ें- Delhi News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का CBI पर आरोप, कहा- आबकारी मामले में जबरन फंसाने की रच रही साजिश