Raghubir Nagar Murder Case: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के ख्याला थाना (Khyala Police Station) इलाके में गुरुवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब रघुबीर नगर स्थित पार्क में एक नाबालिग लड़के की बड़ी ही क्रूरता के साथ चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना मिलते ही लड़के के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने युवक को खून से लथपथ पड़ा पाया. परिजनों का कहना है कि लड़के के दिल पर चाकू से कई वार किए गए थे.


इस मामले को लेकर डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़के की बॉडी को कब्जे में ले लिया. लड़के की पहचान शाहिद के रूप में हुई. इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया और जांच के दौरान पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है और अभी भी उनसे पूछताछ जारी है.


चाकू से 8 बार किया गया हमला
पुलिस के अनुसार पार्क में आग सेंकने को लेकर विवाद हुआ था. पहले से वहां आग सेक रहे कुछ नाबालिगों ने शाहिद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली. उसके शरीर पर चाकू से हमला करने के 8 जख्म पाए गए. वहीं इस मामले में मृतक के परिजन पुलिस के रवैये और उनकी कहानी से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पहले तो पुलिस घटना की सूचना के बाद काफी देर से मौके पर पहुंची, जबकि हत्या के कारणों को लेकर भी पुलिस की कहानी और मृतक के परिजनों की जुबानी में भी कोई तालमेल नजर नहीं आ रहा है.


मृतक के परिजनों ने लगाया ये आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि शाहिद घर पर ही था, जब उसका एक दोस्त उसे बुला कर पार्क में ले गया और फिर वहां उसकी निर्मम हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक शाहिद की पास में ही रहने वाली एक लड़की से दोस्ती थी और इसी वजह से उसके परिवार वालों ने साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी. अब यह प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या है या आग सेंकने को लेकर हुए विवाद में उसकी जान गई, इसका खुलासा तो आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हो पाएगा.


पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं जिस तरीके से शाहिद पर हमला कर उसकी हत्या की गई है, उससे इस बात को बल मिलता है कि हत्या के पीछे काफी गुस्से की भावना और उसके बचने की संभावनाओं को बिल्कुल भी खत्म कर देने की मंशा रही होगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से आगे की पूछताछ और वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू की बरामदगी में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election Row: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव पर विवाद और बढ़ा, आज एलजी आवास पर प्रदर्शन करेगी AAP