Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व विधायक भरत सिंह हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा के राइट हैंड अनूप को गिरफ्तार किया है. अनूप को गुरुग्राम की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. अनूप ने गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन से देवेंद्र देवा के नाम पर एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी. इसके बाद उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बेल पर बाहर आने के बाद अनूप कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ.


इसके बाद से अदालत ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. बता दें अनूप दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और इसके ऊपर राष्ट्रीय राजधानी में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी अनूप को 2015 में पुरानी दुश्मनी के चलते हुई नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह के हत्या के आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा का बेहद करीबी माना जाता है.


पूर्व विधायक भरत सिंह से क्या है संबंध?
बता दें दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भरत सिंह की मार्च 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को आठ हमलावरों ने अंजाम दिया था. घटना वाले दिन भरत सिंह नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड पर अभिनंदन वाटिका में एक निजी समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घायल हालत में भरत सिंह को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी.


वहीं भरत सिंह की हत्या के बाद वारदात के चश्मदीद और उनके ड्राइवर विपिन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत सिंह गैंगस्टर किशन पहलवान के भाई थे. कहा जाता है कि दिल्ली में गैंगवॉर की शुरुआत किशन पहलवान ने ही शुरू की थी. किशन पहलवान की उस समय अनूप बलराज गैंग से दुश्मनी चल रही थी.

यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में लगाई डुबकी, आतिशी और अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, उठाए ये सवाल