पुलिस की गिरफ्त में आई 'लेडी डॉन' काजल खत्री, एयर इंडिया क्रू मेंबर के हत्या की रची थी साजिश
Lady Don Kajal Khatri: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल मान गैंग की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे नोएडा पुलिस को सौंप दिया है.
Delhi News Today: नोएडा में इस साल जनवरी में एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की कथित साजिश रचने वाली लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. काजल खत्री का ताल्लुक कपिल मान गैंग से है.
काजल खत्री पर आरोप है कि उसने इसी साल जनवरी माह में सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या करने की साजिश रची थी. इस हत्या की वारदात में काजल वांछित थी, पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया था.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। काजल पर आरोप है कि उसने जनवरी 2024 में सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या की साजिश रची थी। काजल इस हत्या के मामले में वांटेड थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। pic.twitter.com/7rPvYvJJAC
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 18, 2024
इस वारदात में नोएडा के एक जिम से बाहर सूरज मान (30) को उसके कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात में शामिल अभियुक्त बाइक पर आए थे और मौके पर मृतक ताबड़तोड़ फायर कर दिया था.
जुर्म के दुनिया की लेडी डॉन
पुलिस के मुताबिक, काजल खत्री को जुर्म की दुनिया का लेडी डॉन कहा जाता है. काजल खत्री पर आरोप है कि उसने अभियुक्तों को सूरज मान की हत्या करने का आदेश दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसे गैंगस्टर कपिल मान ने कहा था.
कपिल मान ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए जेल में ही सूरज मान ने हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल गैंगस्टर कपिल मान और परवेश मान दोनों दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मृतक सूरज मान के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
सूरज मान की हत्या के की जांच के दौरान पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली, वो यह कि उसकी कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है. कपिल मान को शक था कि वह जेल में बंद अपने भाई आर्थिक रुप से मदद कर रहा है.
लेडी डॉन के सिर था 25 हजार का इनाम
दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी संजय भाटिया ने बताया कि उत्तरी रेंज क्राइम ब्रांच की टीम ने लेडी डॉन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, उसका असली नाम काजल खत्री है. उन्होंने बताया कि लेडी डॉन हत्या के एक मामले में वांछित थी और उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस के मुताबिक, 19 जनवरी को नोएडा में एयरलाइन क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी. वह गैंगस्टर परवेश मान का भाई था. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी संजय भाटिया ने बताया कि कपिल मान के निर्देश पर दो लोगों ने उसकी हत्या की थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
'लेडी डॉन को नोएडा पुलिस को सौंपा गया'
संजय भाटिया ने बताया कि सूरज मान की हत्या में काजल खत्री साजिश करने में शामिल थी. लेडी डॉन को दिल्ली और नोएडा पुलिस तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल काजल खत्री को नोएडा पुलिस को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने खुलासा किया गैंगस्टर कपिल मान के जेल में रहते हुए काजल खत्री ही उसके गैंग को संभाल रही थी. काजल खत्री ने पुलिस से खुद को कपिल मान की पत्नी बताया है. पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर कपिल मान के जेल रिकॉर्ड में काजल खत्री का नाम पत्नी के रुप में दर्ज. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन पर AAP ने साफ किया रुख, 'चार राज्यों में चुनाव होने थे, लेकिन...'