दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल नंदू गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें चार शातिर अपराधी भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है और एक बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद उर्फ मोदी, जीतेश उर्फ जीतू, सुरज, अनिल राठी, सुनील उर्फ सोनू, सचिन उर्फ नितिन उर्फ मोटा और देशांत शर्मा उर्फ गोलू शामिल हैं.
कैसे चढ़े शूटर्स क्राइम ब्रांच के हत्थे
दरअसल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कपिल नंदू गैंग के कुछ सदस्य दिल्ली में अपने राइवल गैंग के सदस्य की हत्या की साजिश रच रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि ये अपराधी बुराड़ी इलाके में एक फ्लैट में छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर इलाके में जाल बिछाया.
पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका, जिसमें सूरज, जीतेश और अनिल राठी सवार थे. पूछताछ के दौरान गाड़ी में बैठे शूटर्स अलग अलग बाते बताने लगें जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और फिर इन्होंने बुराड़ी इलाके के फ्लैट में बाकी साथियों और हथियारों के होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारकर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से छह पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 20 कारतूस और 2 लाख रुपये नकद बरामद हुए.
साजिश का खुलासा
पूछताछ में पता चला कि ये सभी कापिल नंदू के निर्देश पर एक राइवल गैंग के सदस्य कि हत्या करने की योजना बना रहे थे. कपिल नंदू विदेश से गैंग चला रहा है और 'सिग्नल' ऐप के जरिए अपने गिरोह के सदस्यों को निर्देश देता है.
इसे भी पढ़ें: साउथ-वेस्ट दिल्ली पुलिस ने की बांग्लादेशी नागरिक की पहचान, FRRO की इजाजत के बाद किया डिपोर्ट