Delhi Crime News: बीते कई महीनों से दिल्ली के कई पुलिस थानों में ऐसी शिकायतें आ रहीं थीं जहां कुछ लोग पहले असली US डॉलर से सामान खरीदते थे और फिर दुकानदार से ही डॉलर को भारतीय रुपये में कंवर्ट करने वाले व्यक्ति की जानकारी लेते थे और जब ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल जाती थी तब फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति से संपर्क करते थे.
करेंसी बदलने के समय आरोपी पहले असली डॉलर दिखाते थे लेकिन जब डॉलर से भरे बैग व्यक्ति को दिए जाते थे तब उस बैग में नकली डॉलर रख देते थे और भारतीय रुपये लेने के बाद आरोपी सिम कार्ड और मोबाइल फोन को तोड़ देते थे और उस जगह से कुछ दिनों के लिए गायब भी हो जाते थे.
आरोपी अंजली विहार इलाके से हुए गिरफ्तार
बीते शनिवार (16 नवंबर) को कांसटेबल दीपक को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी नीरज ऊर्फ राजू के बारे में सूचना मिलती है, जो लगातार दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ऐसी घटना को अंजाम दे चुका था. इस गैंग ने हाल ही में दिल्ली के सोनिया विहार में भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था.
ACP/ER1 से लीगल एक्शन की परमिशन लेने के बाद गाजियाबाद में लोनी के अंजली विहार इलाके में रेड की गयी, जहां से आरोपी नीरज और करन को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नकली डॉलर के बदले असली भारतीय रुपये लेने की धोखाधड़ी करने की बात को कबूल भी किया. बता दें कि कोर्ट में पेश करके आगे की पड़ताल जारी है.
इन राज्यों में भी किया है धोखधड़ी
आरोपी नीरज अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के लोनी के अंजली विहार में रहता है. वो आठवीं पास है. इस केस से पहले वो NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है. उसने करन, मो. खालिद, रजा खान, अफजल, विष्णु के साथ ऐसे कई फ्राड को दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अंजाम दे चुका है.
तीन महीने पहले सोनिया विहार में किया 2 लाख रुपये का फ्रॉड
2 महीने पहले 1 लाख रुपये, सितंबर 2024 में मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख रुपये की नकली डॉलर के बदले असली रुपये लेने की धोखाधड़ी कर चुका है. वहीं दूसरा गिरफ्तार आरोपी करन बुलंदशहर का रहने वाला है. उसके खिलाफ मोदीनगर थाने में फ्रॉड का केस दर्ज है. करन ने नीरज और बाकी लोगों के साथ मिलकर सोनिया विहार में 2 लाख और 1 लाख रुपये और MP वाले वाले फ्रॉड को अंजाम दिया था. आरोपी राहुल पर NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी मामला दर्ज हो चुका है.
यह भी पढ़ें: 'बुजुर्ग और बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि...', दिल्ली की CM आतिशी का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप