दिल्ली से पंजाब तक 'ठक ठक' गैंग की दहशत, सरगना गिरफ्तार, लूट की वारदात को ऐसे देता था अंजाम
Delhi Thak Thak Gang Loot Case: दिल्ली से लेकर पंजाब तक दहशत का पर्याय बना 'ठक ठक' गैंग का सरगना आखिरकार गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने बताया कि गैंग के गुर्गे अनोखे तरीके से लूट को अंजाम देते हैं.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटर स्टेट 'ठक ठक' गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी की पहचान संजय उर्फ सोनू के रूप में हुई है. संजय मदनगीर इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने ठक ठक गैंग के सरगना 5 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. ठक ठक गैंग के गुर्गे अनोखे तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. संजय ने सराय रोहिल्ला में गाड़ी के बोनट पर इंजन ऑयल डालकर कैश से भरा बैग निकाल लिया था.
पुलिस ने बताया कि गुर्गे लूट के लिए अलग- अलग तरीकों से ड्राइवर का ध्यान भटकाते हैं. ड्राइवर का ध्यान भटकने पर पल भर में गाड़ी से कीमती सामान गायब कर देते हैं. पुलिस के मुताबिक सड़क पर नोट गिराकर ड्राइवर को जानकारी देते हैं. रुपये गिरे होने की जानकारी पर ड्राइवर लालच में फंस जाता है. एक तरफ ड्राइवर गाड़ी से उतरता है, दूसरी तरफ ठक ठक गैंग के गुर्गे मौका पाकर गाड़ी में रखा कैश, मोबाइल, लैपटॉप लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
ठक ठक गैंग ऐसे देता है लूट को अंजाम
गैंग गुलेल में कंचा से गाड़ी का शीशा तोड़कर भी सामान निकाल लेता है. हाल ही में गाड़ी के बोनट पर इंजन ऑइल डाल दिया गया था. ड्राइवर को बताया गया कि इंजन ऑइल लीक हो रहा है. ड्राइवर ने उतरकर बोनट पर देखा. बोनट पर इंजन आयल नजर आया. मौका पाकर बदमाशों ने गाड़ी की सीट पर रखा कैश से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया.
कई राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गैंग का पंजाब में भी आतंक था. लुधियाना में गाड़ी से ड्राइवर का ध्यान भटकाकर गैंग ने 15 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. ठक ठक गैंग के सदस्यों पर अलग-अलग राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस गैंग के बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
दिल्ली में इस सीट पर उम्मीदवार बदलेगी AAP? शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव