दिल्ली के करोल बाग में सट्टा लगाने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 10 को दबोचा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इनमें से दस लोगों को पुलिस ने करोल बाग से गिरफ्तार किया है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कड़ी में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया है कि यह लोग ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग टी20 मैचों पर सट्टा लगा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि गिरोह करोल बाग इलाके में तीन बेडरूम वाले फ्लैट से काम कर रहा था, जिसमें 10 लोग रहते थे. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे करोल बाग के जोशी रोड पर एक फ्लैट पर छापा मारा. पुलिस कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) संजय कुमार सैन ने कहा, "छापेमारी में पता चला कि मुख्य संदिग्ध राजू वैष्णव समेत 10 लोग लाइव क्रिकेट मैच के दौरान लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सट्टा लगा रहे थे."
पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस ने जानकारी दी है कि छापेमारी के दौरान आगरा के निवासी योगेश तनेजा, तरुण खन्ना और हरविंदर देओल और राजस्थन के मनीष जैन, कुशाल और गौतम दास क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि सिंडिकेट दो तरीकों से काम करता था. जाग्रत ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए सट्टेबाजी वेबसाइट से एक मास्टर आईडी खरीदी.
ऑनलान के साथ ऑफ़लाइन सट्टे का धंधा
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि राजू ने कथित तौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक नेटवर्क का प्रबंधन कर रखा है. जो प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये के लेन-देन को संभालता था. इसके अलावा इस गिरोह ने ऑनलान के साथ ऑफ़लाइन ऑफर भी स्वीकार करता था. जिन्हें नोटबुक में दर्ज किया गया था.
राजू ने अपने नाम पर फ्लैट को 45,000 रुपये प्रति माह पर किराए पर लिया था. हालांकि पुलिस सिंडिकेट के संचालन के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: In Pics: दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में गांधी परिवार ने चखा छोले भटूरे का स्वाद, राहुल गांधी ने शेयर की तस्वीरें