प्यार के लिए की हत्या, फिर प्रमिका ने भी छोड़ा, जवानी में किए कत्ल का 25 साल बाद होगा इंसाफ
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक हत्या के मामले में 25 साल से फरार अपराधी अजय कुमार दहिया को गिरफ्तार किया है. वह अपनी पहचान और ठिकाना बदलकर पुलिस से बच रहा था.
Delhi Police News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो बीते 25 वर्षों से दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गिरफ्तारी से बच रहा था. पुलिस को हत्या के एक मामले में इसकी तलाश थी. लेकिन यह अपना ठिकाना और पहचान बदल कर पुलिस से बचता फिर रहा था.
इसके फरार होने की वजह से इसे भगौड़ा भी घोषित किया जा चुका था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, अजय कुमार दहिया (59) के रूप में हुई है. जब यह फरार हुए था तो इसकी उम्र 34 साल थी.
25 साल बाद पुलिस ने दबोचा
डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि, इस भगौड़े वांटेड अपराधी को एसीपी नरेंद्र सिंह की देखरेख और इंस्पेक्टर संजय कौशिक के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है. यह हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अपनी पहचान बदल कर पुलिस को चकमा देता आ रहा था. लेकिन 25 साल बाद, आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया.
डीसीपी ने बताया कि साल 2000 में उत्तम नगर थाना इलाके में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी का सरोज नाम की एक विवाहिता से प्रेम संबंध था और इसी चक्कर में उसने प्रेम संबंध में कांटा बन रहे उसके पति अश्वनी सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जिसके बाद, आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ भाग कर हिमाचल प्रदेश चला गया और वहीं रहने लगा. बाद में नशे की लत की वजह से दोनों में अनबन हुई तो इसकी प्रेमिका उसे छोड़ कर वापस दिल्ली आ गयी और यह हरियाणा आ गया.
हरियाणा में उसने अपना नाम बदल कर सोमपाल रख लिया और वहीं रहने लगा. जहां इसका एक और महिला से प्रेम हुआ और फिर इसने उससे शादी भी कर ली. जिससे इसके चार बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ें: BSP, चंद्रशेखर और सपा के बाद RLD की दिल्ली चुनाव में एंट्री? फाइनल फैसले का हो रहा इंतजार