Delhi Murder News: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बीते 24 घंटों के दौरान एक के बाद एक चार हत्याएं हुई, जबकि आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को सरेआम चाकू मारे गए. इनमें से एक घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हत्यारा बेखौफ होकर सड़क पर पड़े एक युवक पर चापड़ से लगातार वार कर रहा है जबकि युवक की मां अपने बेटे को बचाने के लिए गुहार लगाती रही है, लेकिन लोग लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. यह दर्दनाक घटना नंदनगरी इलाके में 6 माह पहले मारे गए एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई.
दूसरी घटना नरेला इलाके में हुई जहां एक पिता जब अपने बीमार बेटे के लिए दवा लेने गया तो रास्ते में एक बदमाश ने आपसी रंजिश के चलते उसको चाकुओं से गोदकर मार डाला. तीसरी वारदात कंझावला इलाके में हुई, जहां एक व्यक्ति का मोबाइल दूसरे व्यक्ति से खो गया. इस पर गुस्साए युवक ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी जबकि चौथी वारदात त्रिलोकपुरी इलाके में हुई, जहां पर कुछ नकाबपोश एक घर पर पथराव कर रहे थे तो पड़ोस के युवक ने उन्हें टोक दिया, जिसके चलते बदमाशों ने उसको सरेआम गोली मार दी.
थप्पड़ का बदला लेने को युवक पर लगाया चापड़
पहली घटना नंद नगरी थाना इलाके की है, जहां, एक मां के सामने ही उसके बेटे को पुरानी रंजिश में एक युवक ने सरेआम सड़क पर चापड़ से काट डाला. मां के चीखने चिल्लाने पर भी वह लगातार वार करता रहा. करीब 3 मिनट तक वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन इसी बीच मां की चीख सुनकर दो युवक आगे आए जिन्हें देखकर हमलावर युवक फरार हो गया. जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. इसका घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी ने सिर पर चापड़ मारने के बाद युवक के शरीर में छह जगहों पर चाकू घोंपा. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी शोएब उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
6 महीने पहले हुआ था झगड़ा, बदला लेने चापड़ से काटा
इस मामले में घायल हुए कासिम के भाई ने बताया कि वो परिवार के साथ नंद नगरी में कबूतर चौक के पास रहते हैं.कासिम एक कबाड़ के गोदाम में काम करता है. लगभग छह महीना पहले उनके भाई कासिम व आरोपी शोएब के बीच झगड़ा हुआ था. उस दौरान उनके भाई कासिम ने उसे थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद मामला शांत हो गया था. वीरवार रात कासिम खाना खाने के बाद टहलते हुए कबूतर चौक तक गया. तभी शोएब ने पीछे से उसके सिर पर चापड़ मार दिया. वह बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
दवा लेने निकले बुजुर्ग को चाकू गोदकर मार डाला
वहीं नरेला में, अपने बेटे की दवाई लेने निकले एक पिता को आपसी रंजिश में चाकुओं से गोदकर बदमाशों ने मार डाला. बताया जाता है कि हत्या उसके एक जानकार ने की है जो नशे का कारोबार करता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
अस्पताल से मिली थी पुलिस को सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीरवार रात नौ बजकर 59 मिनट पर नरेला पुलिस को सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल से एक व्यक्ति को कई चाकू मारने पर एडमिट करवाने की सूचना मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां मृतक की पहचान नूर खान उर्फ फाइटर (32) के रूप में हुई. वह पत्नी और बच्चों व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ पॉकेट 5, सेक्टर ए-6, नरेला इलाके में रहता था। नूर को उसकी बहन नाजिमा ने अस्पताल में एडमिट कराया था.
परिजनों ने एक युवक पर जाहिर किया हत्या का शक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात वह अपने बेटे की दवाई लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें नूर को चाकू मारे जाने का पता चला. नाजिमा जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि उसके गर्दन, छाती, पेट और जांघ पर आठ से नौ चाकू से वार किए हुए थे. जिस पर उन्होंने किसी तरह नूर को अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने समीर नामक एक युवक पर हत्या करने का शक जाहिर किया है. पुलिस ने समीर के घर पर जब छापेमारी की, तो वह घर से फरार मिला. पुलिस उसके ठिकानों के बारे में पता कर उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है
सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद में मारा चाकू
सिगरेट पीने को लेकर झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. मामला वेलकम इलाके का है जहां वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल शान मोहम्मद को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जीटीबी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शान मोहम्मद परिवार के साथ वेलकम की जनता मजदूर कॉलोनी में रहता है. वह रंगाई-पुताई का काम करता है. उसने बताया कि वह बुधवार को घर से सिगरेट पीते हुए निकला और गली में खड़े होकर पीने लगा. थोड़ी दूरी पर इलाके का रहने वाला कपिल खड़ा था. कपिल उससे वहां सिगरेट पीने से मना करने लगा, उसने कारण पूछा तो गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला करने लगा. आधा दर्जन बाद चाकू मारने के बाद वह फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: AAP Maha Rally: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कल होगी AAP की महारैली, रामलीला मैदान में तैयारियां तेज