Viral Video: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, दो वारदातों में सात लाख रुपये लूटे, CCTV फुटेज वायरल
पुलिस लूट के दोनों ही मामलों में छानबीन में जुट गयी है. पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश में लगी है, लेकिन पूरी तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा पाई है.
Delhi News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद आराम से फरार भी हो जा रहे हैं. लेकिन, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. लूट की घटनाएं शक्ति नगर और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की हैं. बदमाशों ने पीड़ितों को गोली मार कर पांच लाख और दो लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए. अब इन दोनों वारदातों के वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है.
लूटे पांच लाख रुपये
शक्ति नगर इलाके में 14 जनवरी को एक बाइक सवार व्यक्ति का पीछा कर रहे बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार कर उनसे पांच लाख रुपये लूट लिए और फिर वहां से चलते बने. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह बदमाश पीड़ित को गोली मार कर कैश लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गये.
लूट का वीडियो हुआ वायरल
इस मामले में पीड़ित व्यक्ति की पहचान हनी कालरा के रूप में की गयी. पीड़ित बहादुरगढ़ रोड, सदर बाजार, शालीमार बाग इलाके से भुगतान के रुप मे मिले पांच लाख रुपये लेकर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा किया और फिर शक्ति नगर इलाके में गोली मार कर पैसे लूट लूट लिए.
विरोध करने पर मारी गोली
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले शख्स को भी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनसे दो लाख रुपये कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि दुकान बंद करने के दौरान दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश उसके पास पहुंचे, जिन्होंने हेलमेट पहन रखी थी. उन्होंने बताया कि जब वो बदमाश उनसे पैसे लूटने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्होंने विरोध किया. इस पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और कैश लूट कर फरार हो गए. इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पुलिस छानबीन में जुटी
पुलिस लूट के दोनों ही मामलों में छानबीन में जुट गयी है. पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन वारदात की पूरी तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद भी अब तक पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पाई है.