Delhi News: राजधानी दिल्ली में बढ़ते क्राइम को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने शनिवार (7 दिसंबर) को पुलिस हेडक्वार्टर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई ऑर्डर जारी किए.

पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने कामकाज के तौर-तरीकों को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए ताकि कोई भी अपराधी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत ना कर सके.

कमिश्नर ने दिए निर्देश
मीटिंग में कमिश्नर ने पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग और पिकेट जांच को बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी चौकसी में कोई भी कमी ना छोड़ें और संदिग्ध लोगों की पकड़ने में तेजी लाएं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर देते हुए कमिश्नर ने कहा कि अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए खुफिया जानकारी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. इससे होने वाले क्राइम को पहले ही रोका जा सकेगा.

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के दिए है आदेश
कमिश्नर ने दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों के बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि संगीन अपराधों के साथ-साथ स्ट्रीट क्राइम जैसे झपटमारी, चोरी और लूटपाट की घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में होने वाले क्राइम की जांच की नियमित रूप से खुद मॉनिटरिंग करे. उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को कहा है.


ये भी पढ़ें: 'झुकेगा नहीं', दिल्ली चुनाव से पहले Pushpa स्टाइल में AAP ने जारी किया अरविंद केजरीवाल का पोस्टर