Delhi Crime: दिल्ली में BJP के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार, मामला दर्ज
Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अब दिन दहाड़े बदमाश वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते. आज शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का बदमाश फोन छीनकर भाग गया.
Crime in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिन दहाड़े बदमाश वारदात करने से नहीं चूकते. बुलंद हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम आदमी तो आम आदमी वीआई भी सुरक्षित नहीं है. आज शाम एक बदमाश पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. हालांकि, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई जरूर शुरू कर दी है. लेकिन एक वीआईपी के साथ घटी घटना जाहिर करती है कि बदमाश को पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री का मोबाइल छीना
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का आज शाम मोबाइल छीन लिया गया. घटना ऊत्तरी दिल्ली के कोतवाली की है. बमदाश ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब गोयल कार में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे. वारदात के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. थाने में मोबाइल छिनतई का मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लग गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
Delhi: चुनाव में कम वोट मिलने से क्यों प्रत्याशी की जमानत हो जाती है जब्त? जानिए इसका मतलब
बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं विजय गोयल
विजय गोयल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने तीन बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है. अटल और मोदी सरकार में मंत्रीपद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. दिल्ली भाजपा में विजय गोयल की मजबूत पकड़ मानी जाती है. कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमलावर होते हैं. दिल्ली में विजय गोयल भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Delhi: जेल में बंद पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां को 2020 दिल्ली दंगा मामले में मिली जमानत