Delhi: स्वाति मालीवाल के घर पर हुई तोड़फोड़ में मामले में पुलिस का एक्शन, आरोपी की हुई पहचान
Swati Maliwal House Attack: स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया, "अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की."
Swati Maliwal House Attack: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के घर पर तोड़फोड़ को लेकर पुलिस का बयान आ गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से कहा गया है कि पीएस सिविल लाइंस पर एक कॉल आया कि एक शख्स आया है और उसे गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं और अभी घर में है.
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को शॉर्ट्स में पाया, जिसकी पहचान सचिन निवासी नाथूपुरा, दिल्ली के रूप में हुई है. दो कारों में तोड़फोड़ की बात बताई गई है. स्वाति मालीवाल और परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी घर में नहीं है. कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.
इससे पहले अपने घर पर हमले की जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी. मालीवाल ने दावा किया कि उनके घर पर तोड़फोड़ की गई है. स्वाति मालीवाल की तरफ से शेयर की गईं तस्वीरों में कारों के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं. स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, "अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की. शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं. दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं."
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि जब से उन्होंने फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है, तब से उन्हें रेप की धमकी दी जा रही है. आपको बता दें कि स्वाती मालीवाल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान के 'बिग बॉस 16' में एंट्री पर चिंता जताते हुए रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की थी.