Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लगभग तीन साल पहले एक व्यक्ति की मौत मामले में अदालत के निर्देश पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इस व्यक्ति की मौत की वजह दम घुटना बताया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 27 फरवरी 2020 को 45 वर्षीय व्यक्ति सिकंदर खजूरी खास लाल बत्ती के निकट बेहोशी की हालत में मिला था, जिसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल (Jag Pravesh Chandra Hospital) में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.


उन्होंने बताया कि नियमों के तहत भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा- 174 की कार्रवाई की गई और 11 मार्च 2020 को पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सा बोर्ड गठित किया गया. पुलिस ने बताया कि 19 मार्च 2020 को मृतक की पहचान चांद बाग निवासी सिकंदर के रूप में हुई. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया था. उन्होंने बताया कि दम घुटने से व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली और शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. पुलिस ने बताया कि परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. 


ये भी पढ़ें- Delhi News: बौद्ध बनकर दिल्ली में रहती थी चीनी नागरिक, 'जासूसी' के आरोप में हुई गिरफ्तार, जांच में जुटी RAW, NIA


आरटीवी में कंडक्टर था सिकंदर


उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 2022 को अदालत ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया और 17 अक्टूबर 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा-304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. फिलहाल इस मामले में अदालत के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. सिकंदर के बड़े भाई अशफाक के मुताबिक उसका छोटा भाई आरटीवी में कंडक्टर था. सिकंदर कई दिनों बाद घर आता था. अशफाक के अनुसार 23 फरवरी को सिकंदर घर से निकला था. इसके बाद जब वह काफी दिनों तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच अशफाक की बहन को किसी ने बताया कि तुम्हारे भाई को मार दिया गया है. इसके बाद अशफाक ने खजूरी खास थाने पहुंचकर गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था.