Delhi: गोविंदपुरी में 4 हजार रुपये के लिए विवाद, फायरिंग में एक की मौत, भीड़ ने हमलावरों की गाड़ी तोड़ी
Delhi Crime News: सिर्फ 4 हजार रुपये के लिए वकील के ऑफिस में गोलियां चलीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक का नाम अनस अहमद है. पुलिस इस मामले में फायरिंग करने वाले आरोपी की जांच में जुटी है.
Delhi Crime : दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में सिर्फ 4 हजार रुपये को लेकर चल रहे विवाद के निपटारे के दौरान बहस बढ़ गया. बात यहां तक पहुंच गई की ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान, अनस अहमद के रूप में हुई है. फायरिंग की घटना से गुस्साए लोगों ने हमलावरों की हुंडई क्रेटा गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि हमलावर समेत 3 अन्य लोगों की भी भीड़ ने पिटाई कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात 11:51 बजे गोविंदपुरी पुलिस को पीसीएआर कॉल से एक शख्स को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर, TA-128 के फर्स्ट फ्लोर स्थित एक वकील सुशील गुप्ता के ऑफिस में पहुँची. जहाँ उन्हें अनस अहमद नाम के शख्स को गोली लगने का पता चला. जिसे तुरंत ही मजीदिया हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने हमलावरों की हुंडई क्रेटा गाड़ी को तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को पता चला कि सुशील गुप्ता के एक क्लाइंट, जफरूल का सैयद मुक्कीम रजा के साथ 4 हजार रुपये की मामूली रकम को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर ज़फ़रूल ने सुशील गुप्ता को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा था. जिसमें कथित तौर पर अंकित, मुकीम, वरुण और गुलाम मोहम्मद बातचीत के लिए सुशील गुप्ता के ऑफिस में पहुंचे थे. दोनों पक्षों का परिचित अमित मंदरा भी दो अन्य लोगों के साथ वहां आया था. उन्हें अमित मंदरा सुशील गुप्ता के ऑफिस ले गए. बहुत जल्दी ही बातचीत झगड़े में तब्दील हो गया. हंगामा सुनकर कई स्थानीय लोग सुशील गुप्ता के ऑफिस पहुंच गए.
भीड़ को देखकर वरुण बिधूड़ी उर्फ बिन्नू ने ऑफिस में कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें से एक गोली अनस अहमद को लगी, जिसे मजीदिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गुस्साई भीड़ ने गुलाम मोहम्मद को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिसे बाद में इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहीं तीन अन्य लोग योगेश खटाना, रितेश खटाना और नवीन भाटी को भी हमलावरों का सहयोगी समझकर कर भीड़ ने पीट दिया. हालाँकि वे केवल तमाशबीन थे और वहां से सैंट्रो कार से निकल रहे थे. लोगों ने उनकी कार को भी तोड़ दिया.
फायरिंग के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.
इन सब के बीच अमित बिधूड़ी, मुकीम रजा और वरुण छत के रास्ते बच निकले. जिस पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और आखिरकार 2 घंटे की सघन तलाश के बाद पुलिस ने एक इमारत की छत से अमित और मुकीम को दबोच लिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फायरिंग करने वाले आरोपी वरुण की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें - Delhi Metro: मेट्रो में अश्लील वीडियो को लेकर DMRC अलर्ट, अब सिविल ड्रेस में नजर रखेगी पुलिस