Delhi Crime News: दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का ऑफर देकर करते थे ठगी
Delhi News: डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है. ये दिल्ली के शकरपुर इलाके के रहने वाले हैं.
Delhi Fake Call Center: दिल्ली में बाहरी जिला के साइबर थाना (Cyber Police Station) की पुलिस टीम ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जो लोगों को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर 20 परसेंट कैश बैक का झांसा दे कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में साइबर थाना की पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 महिला कॉलर को बाउंड डाउन किया गया है. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनके पास से 8 स्मार्ट फोन, 4 वायरलेस लैंडलाइन फोन, लैपटॉप आदि बरामद किए गए हैं.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है. ये दिल्ली के शकरपुर इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके के स्टेट बैंक नगर में रहने वाली एक महिला शिकायतकर्ता ने 16 दिसंबर को साइबर थाना में चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि क्रेडिट कार्ड में कैशबैक का लालच देकर ठगी की गई है, जिसमें कहा गया कि हर खरीदारी के ऊपर 20 परसेंट कैशबैक उन्हें मिलेगा और इसके लिए उन्हें अलग से चार्ज पे करना पड़ेगा.
एक लिंक की मदद से निकाल लिए अकाउंट से 7444 रुपये
साथ ही जिस नंबर से कॉल आया था, उन्होंने सालाना चार्ज के रूप में 7444 रुपये का भुगतान करने को कहा और फिर इसके लिए एक लिंक भेजा. इसकी सहायता से उनके अकाउंट से 7444 रुपये निकल गए, लेकिन बाद में कोई कैशबैक उन्हें नहीं मिला. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में एसएचओ संदीप पवार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई राकेश, हेड कांस्टेबल अनिल, महेंद्र और कांस्टेबल अंकित की टीम ने छानबीन शुरू की.
4 युवतियां करती थीं कॉल
टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने मामले का पता लगाया और फिर पुलिस टीम ने शकूर बस्ती इलाके में आरोन इंटरप्राइजेज के नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जहां पर 6 लोग पुलिस को मिले, जिनमें 4 युवतियां थीं, जो कॉल करती थीं. इस मामले में पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की छानबीन में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक कितने लोगों को बेवकूफ बना करके उनसे चीटिंग की वारदात को अंजाम दिया है और कब से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना का कैसे उठाएं लाभ? 200 यूनिट तक नहीं आता बिल