Firing in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक हो रही फायरिंग की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दो दिन में दिल्ली में फायरिंग की 4 वारदातें हुई हैं. सभी वारदातों में बदमाशों ने पहले फायरिंग कर रंगदारी वसूलने की कोशिश की. बुधवार (6 नवंबर) को भी राष्ट्रीय राजधानी में फायरिंग के दो मामले सामने आए. 


पहला मामला दिल्ली के पश्चिम विहार का था, जहां दिन दहाड़े करीब ढाई बजे 3 बदमाशों ने राजमंदिर हाइपर मार्केट नाम के सेंटर पर 7-8 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. तमाम सीसीटीवी को खंगाला गया.


5 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी


पुलिस की जांच में सामने आया कि इस सेंटर के मालिक को मंगलवार (5 नवंबर) को रंगदारी के लिए फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने खुद को विदेश में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का सदस्य बताया और 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच चल ही रही थी कि बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दे डाला.


आपको बता दें कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है. इस वक़्त वो विदेश में मौजूद है और वही से अपने गैंग को चला रहा है.


दिल्ली के छावला इलाके में भी 5 राउंड फायरिंग


बुधवार को दूसरी वारदात करीब 4 बजे दिल्ली के छावला इलाके में हुई यहां पर भी 3 बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. दरअसल जोगिंदर सिंह छावला इलाके में एक गाड़ियों का एक वर्कशॉप चलाते है. करीब 4 बजे 3 बदमाश यहां बाइक से पहुंचे. एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके बाइक पर ही रहा जबकि दो नकाबपोश बदमाश वर्कशॉप में दाखिल हुए. वर्कशॉप में दो डेन्टर काम कर रहे थे. बदमाशों ने वहां खड़ी एक ऑल्टो कार पर फायरिंग की और फरार हो गए.


पुलिस के सूत्रों की माने तो इस वारदात में भी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ही शामिल है. कुछ दिन पहले बदमाशों में वर्कशॉप के मालिक से रंगदारी की मांग की थी. पुलिस का मानना है कि पहले बदमाशों में पश्चिम विहार में आउटलेट को निशाना बनाया और उसके बाद यहां वर्कशॉप में फायरिंग की.


4 नवंबर को भी गोगी गैंग ने की थी फायरिंग


ये कोई पहली वारदात नही है जब रंगदारी के लिए बदमाशों ने फायरिंग की है. सोमवार को भी गोगी गैंग के गुर्गों ने दिल्ली के 2 इलाकों में फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया था. पहली फायरिंग की वारदात दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई जिसमें गोगी गैंग के 3 गुर्गों ने एक प्लाईवुड शोरूम को निशाना बनाया और पर्ची फैंक कर 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की. 


इसके बाद इसी गैंग के इन्हीं तीनों गुर्गों ने अलीपुर इलाके में एक प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग की और 10 करोड़ की मांग की. हालांकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन दोनो मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है.


लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कार कब तक दिल्ली के लोग दहशत के साये में जीते रहेंगे. कब तक दिन दहाड़े बदमाश इसी तरह गोलियां चला कर रंगदारी मांगते रहेंगे. कब बदमाशों के दिल में पुलिस का खौफ देखने को मिलेगा?


ये भी पढ़ें:


कोर्ट कमिश्नर पर बंदूक दिखाने वाले व्यक्ति के खिलाफ अवमानना का मामला, जानें दिल्ली HC का आदेश