(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime: दिल्ली में कार शोरूम पर कई राउंड फायरिंग, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, AAP ने कहा- 'LG साहब फेल...'
Tilak Nagar Firing: दिल्ली के तिलकनगर में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि शूटर डीलर के यहां पर एक पर्ची फेंक कर गए हैं, जिसमें 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी है.
Delhi Firing News: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कई राउंड गोलियां चली हैं. तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग की गई है. शूटर डीलर के यहां पर एक पर्ची फेंक कर गए हैं, जिसमें 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी है. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग की घटना सामने आई है. कांच की ओर और हवा में लक्ष्य करके कई गोलियां चलाई गईं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कार शोरूम में फायरिंग की वजह से कांच टूटने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. गोली लगने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Delhi | An incident of firing has been reported in the Fusion Cars showroom in the Tilak Nagar area. Multiple shots have been fired aiming toward the glass and in the air. Some people have sustained injuries due to broken glass, and are under treatment. No bullet injury has been…
— ANI (@ANI) May 6, 2024
फायरिंग की घटना पर सौरभ भारद्वाज का LG पर हमला
आप ने इस घटना पर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "LG साब अपने काम में पूरी तरह फेल रहे हैं. इनके आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बदतर हो गई है. कहीं शूटर फिरौती माँग रहे है. जाफ़राबाद में गवाह की दिन दहाड़े हत्या हो रही है . LG साब की कोई जवाबदेही नहीं? बताया जा रहा है तिलक नगर इलाके में फायरिंग हुई है ,शूटरों ने 5 करोड़ की फिरौती माँगी है ,फायरिंग के बाद पर्ची फेंक गये है .कुछ लोग घायल भी हुए हैं."
LG साब अपने काम में पूरी तरह फेल रहे हैं।इनके आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बदतर हो गई है। कहीं शूटर फिरौती माँग रहे है। जाफ़राबाद में गवाह की दिन दहाड़े हत्या हो रही है । LG साब की कोई जवाबदेही नहीं ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 6, 2024
बताया जा रहा है तिलक नगर इलाके में फायरिंग हुई है ,शूटरों ने 5 करोड़… https://t.co/Qxh2ixZ91R
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी, माता-पिता को देना होगा स्कूल की AC सुविधा का खर्च