Delhi Crime: पत्नी ने गांव जाने से किया मना तो शख्स ने उठाया ये खौफनाक कदम! जान कर रूह कांप जाएगी
Delhi Crime: बाहरी दिल्ली के मौर्या एनक्लेव रहने वाला अंताब कुछ समय से बेरोजगार था. वह परिवार को लेकर गांव लौटना चाहता था, लेकिन पत्नी के इनकार करने पर वह बेकाबू हो गया और खुदकुशी कर ली.
Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के मौर्या एनक्लेव थाना इलाके से पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला बोल दिया. पति ने इसके बाद पत्नी को बचाने पहुंचे पड़ोसी पर भी चाकू से जानलेवा वार कर दिया. फिर खुद का गला रेत कर अपनी जान ले ली.
इस मामले में आरोपी मृतक की पहचान अंताब (27) के रूप में हुई है. जबकि उसकी घायल पत्नी की पहचान सीमा (25) के रूप में हुई है. दोनों पीतमपुरा के जीपी ब्लॉक स्थित ए-10 में रह रहे थे.
बेरोजगारी से था परेशान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंताब सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. अपनी पत्नी सीमा और चार बच्चों के साथ पीतमपुरा में रह रहा था. बीते कुछ समय से अंताब बेरोजगार था. उसकी आर्थिक स्थित बहुत ही खराब चल रही थी. पिछले कुछ समय से अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे.
पत्नी के इनकार से खुद पर आपा खो बैठा अंताब
अंताब अपनी बेरोजगारी और आर्थिक स्थिति से परेशान रहता था और वह वापस गांव लौटना चाहता था. उसकी पत्नी सीमा बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर गांव जाने से मना कर रही थी. गांव लौटने से पत्नी का इनकार करने पर उसने जानलेवा हमला कर दिया. उसके बाद पड़ोसी पर चाकू से हमला बोल दिया. उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.
घटना से पहले भी रविवार शाम को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिससे गुस्से में अंताब ने सीमा पर जानलेवा हमला कर दिया. उसी दौरान उसकी चीख सुन कर पड़ोसी राजन बीच-बचाव करने पहुंचा, लेकिन अंताब ने उस पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. फिर अपने गले पर चाकू रख खुद का गला रेत डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने खुन से लथपथ तीनों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने अंताब को मृत घोषित कर दिया. जबकि सीमा की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, मामूली रूप से घायल पड़ोसी राजन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
हत्या की धाराओं में केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने मृतक अंताब के शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसके शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच के साथ सीमा के पड़ोसियों और बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Delhi News: दिल्ली बीजेपी ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, पीयूष गोयल बोले- 'कांग्रेस...',