Delhi Crime: दिल्ली में शराब पीने पर दंपति के बीच हुए विवाद के बाद व्यवसायी पति ने खुद को आग लगा ली. इसकी वजह से शख्स अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों समेत झुलस गया. झुलसने वालों में आठ माह का बच्चा भी शामिल है. फिलहाल शख्स और उसकी मां को एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बाकी लोगों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती किया गया है. घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे फतेहपुर बेरी थाने (Fatehpur Beri Police Station) इलाके के हर्ष स्वरूप कॉलोनी (Harsh Swaroop Colony) की है.
शख्स की पहचान 35 साल के अभिनय गुप्ता के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी 30 साल की नेहा गुप्ता, 65 साल की बुजुर्ग मां प्रशिला गुप्ता और बच्चों में 6 साल के रिहान और 8 महीने के शिवांश के रूप के हुई है. अभिनय गुप्ता आधा जल गया था और उसकी मां भी 20 प्रतिशत जल गई थी और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. ऐसे में दोनों पुलिस को बयान देने के लिए योग्य नहीं थे.
पुलिस कर रही है पूछताछ
वहीं व्यवसायी की पत्नी नेहा और उसके दो नाबालिग बेटों के हाथ और पैर मामूली रूप से झुलसे थे. फिलहाल घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया गया और आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी से विवाद के बाद अभिनय गुप्ता नाम के शख्स ने अपने ऊपर केरोसिन डाल कर खुद को आग लगा ली, जिसे बुझाने में उसकी मां-पत्नी और दो बच्चे भी झुलस गए. पुलिस के मुताबिक झुलसने वालों में आठ माह का बच्चा भी शामिल है. अभिनय और उसकी मां को एम्स हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट कराया गया है, जबकि मामूली रूप से झुलसे बाकियों का सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: कोरोना से मौत के लिए मुआवजा देने की घोषणा से पीछे नहीं हट सकती सरकार- दिल्ली हाईकोर्ट