Delhi Crime: फादर्स डे के दिन पिता बना कातिल, दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी बेटी
Delhi Murder: पुलिस ने सोमवार (17 जून) को जानकारी देते हुए बताया कि युवती रविवार को कंझावला इलाके के चांदपुर गांव के एक खेत में खून से लथपथ मिली थी, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे.
Delhi Man Slit Daughters Throat: दिल्ली समेत देशभर में 16 जून को फादर्स डे के मौके पर बेटे और बेटियां अपने पिता के साथ तस्वीरें खींचवाकर शेयर कर रहे थे. पिता के लिए खास मैसेज लिख रहे थे. तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में इसी दिन एक पिता अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बेटी का गला किसी हथियार से काट दिया और उसके शव को रोहिणी के एक खेत में फेंक दिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सोमवार (17 जून) को जानकारी देते हुए बताया कि युवती रविवार को कंझावला इलाके के चांदपुर गांव के एक खेत में खून से लथपथ मिली थी, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे. यह घटना 16 जून को मनाए जाने वाले फादर्स डे पर दर्ज की गई थी. बताया जा रहा है कि परिवार की इच्छा के खिलाफ लड़की दूसरी जाति के लड़के के साथ शादी करना चाहती थी.
पिता ने किया बेटी का कत्ल
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा कि 46 वर्षीय पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक कैब ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस को रविवार रात 8.53 बजे घटना के बारे में कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक महिला को पाया जिसके गर्दन और पेट पर गहरी चोटें थीं. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता ने किया अपराध कबूल!
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. पुलिस ने उस कैब के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया, जिसका इस्तेमाल पिता-पुत्री ने किया था. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की और पाया कि वह व्यक्ति उसका पिता था. पिता को पुलिस टीम ने सोमवार सुबह उठाया और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया.
अधिकारी ने कहा, उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को रविवार शाम को नरेला में अपने बेटे के घर से उठाया था. पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति ने प्रेम नगर स्थित अपने घर जाने के लिए एक कैब किराए पर ली लेकिन रास्ते में किसी मुद्दे पर उसकी बेटी से झगड़ा हो गया. उन्होंने ड्राइवर से उन्हें कंझावला में छोड़ने के लिए कहा, तभी वह कथित तौर पर उसे खेत में ले गया, उसका गला काट दिया और उस पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि परिवार बिहार के मुजफ्फरपुर का मूल निवासी है.
ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली में सड़क में दरार की वजह से गिरी मस्जिद, वीडियो वायरल