Delhi Crime News: दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके में एक महिला कैब चालक की गाड़ी की खिड़की तोड़कर उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी (Sagar Singh Kalsi) ने कहा कि घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है. आरोपी की पहचान भजनपुरा (Bhajanpura) निवासी अमित उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि लूट के प्रयास में महिला को मामूली चोटें आईं.
पुलिस के अनुसार कैब चालक एक यात्री का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर उसके वाहन पर पत्थर फेंका और शीशा तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने महिला से अपना मोबाइल फोन देने को कहा, जब महिला ने इनकार किया, तो उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिसका महिला ने विरोध किया. उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रहे एक बस चालक ने महिला चालक की मदद के लिए अपना वाहन रोका, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
महिला कैब चालक ने लगाया था ये आरोप
डीसीपी ने कहा कि आरोपी पहले 17 मामलों में शामिल था. पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. इससे पहले पीड़िता की पहचान दिल्ली के समयपुर बादली की रहने वाली प्रियंका के रूप में हुई थी. प्रियंका ने बताया था कि उनके गर्दन और शरीर पर चोटें आईं. उन्होंने बताया कि उनके गले और शरीर में 10 टांके लगे. इसके अलावा प्रियंका ने दावा किया कि उन्होंने उबर के इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की और काफी देर तक उबर पर उपलब्ध पैनिक बटन को भी दबाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में अगले 6 महीने में सात लाख से ज्यादा शादियां होने का अनुमान, खर्च का आंकड़ा कर देगा हैरान