80 लाख रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, पत्नी और सास भी गिरप्तार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
Delhi Crime: दिल्ली में एक ड्रग पैडलर को 274 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Delhi News: दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार में लिप्त एक शख़्स को उसकी पत्नी और सास के साथ गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने एक कार समेत 378 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 80 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुलबुल उर्फ राजकुमार (38), उसकी पत्नी मरियम (25) और उसकी सास परवीन (40) के रूप मे हुई है. ये सभी रामा रोड के मोती नगर बस्ती के रहने वाले हैं.
274 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था एक ड्रग पैडलर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार धरपकड़ में लगी रहती है. इसी क्रम में पुलिस ने बवाना की जेजे कॉलोनी झुग्गी के रहने वाले एक ड्रग पैडलर सफीकुल को गिरफ्तार किया था.
उसके पास से 274 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया था कि, वह परवीन नाम की एक महिला और बुलबुल उर्फ राजकुमार नाम के शख्स से हेरोइन की खेप लेता था. जिस पर पुलिस ने उनके बारे में जानकारियां जुटाई और गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार ओर छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया.
80 लाख की हेरोइन के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार
उनके कब्जे से 378 ग्राम हीरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं उनके कब्जे से एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल वे हेरोइन की सप्लाई के लिए करते थे. गाड़ी आरोपी बुलबुल उर्फ राजकुमार की उतनी मरियम के नाम पर रजिस्टर्ड है. जांच में आरोपी बुलबुल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज होने का पता चला, जबकि उसकी सास परवीन के नाम दो मामलों में लिप्त हैं और मरियम पर एनडीपीएस के एक मामले चल रहे हैं.
इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और उनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश में लग गयी है.
इसे भी पढ़ें: 'सभी प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ देगा', दिल्ली की सीएम आतिशी ने द्वारका में रखी सरकारी स्कूल की नींव